कानपुर नगर 23 जनवरी 26 *Smart City कागजों पर ज़मीनी हक़ीक़त में शहर आज भी गढ्ढों में
कानपुर नगर *शहर में विकास की गंगा बहने के दावे ज़मीनी हकीकत में खोखले साबित हो चुके हैं। शहर अब विकास नहीं, बल्कि राजनीतिक पार्टियों और आयोजनों के बैनर-होल्डिंग का अड्डा बन चुका है,जबरन वाह वाही के बड़े बड़े पुल बनाए जा रहे हैं।
छोटे-छोटे कार्यों को बड़ा दिखाने के लिए सड़कों, चौराहों, बृजेंद्र स्वरूप पार्क, मोतीझील पार्क और बाज़ार क्षेत्रों को होल्डिंगों का द्वार बनाकर पाट दिया जाता है।
नगर निगम विभाग द्वारा मोटी रकम लेकर सड़कों को बैनर द्वारों में तब्दील कर दिया जाता है, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।वहीं दूसरी ओर शहर को सिर्फ़ कागज़ों पर सराहनीय कार्य दिखाकर सरकार और जनता को गुमराह किया जा रहा है।

More Stories
बाँदा २३ जनवरी २६*ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम हुई 08 वर्षीय बच्ची के परिजनों का पता लगाकर सकुशल किया गया सुपुर्द ।*
अयोध्या २३ जनवरी २६*मख़्दूम साहब की दरगाह व ख़ानक़ाह पर धूमधाम से मनाया गया बसंत
अयोध्या २३ जनवरी २६*स्टेज शो के दौरान 28 वर्षीय युवा लोक गायक कलाकार सोनू सांवरिया की तबीयत बिगड़ीं इलाज के दौरान हुई मृत्यु