कानपुर नगर 20 अप्रैल* अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर
संवाददाता – कानपुर से महेंद्र सिंह यादव की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
कानपुर नगर 20 अप्रैल* अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर दोनों युवक गंभीर रूप से घायल
कानपुर कमिश्नरेट थाना पनकी के इंडस्ट्रियल एरिया चौकी मौरग मंडी के पास आज अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने सामने से पलसर बाइक सवार युवकों को टक्कर मार हुआ रफू चक्कर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आज दोपहर ट्रांसपोर्ट नगर मौरगमंडी के पास कानपुर देहात जा रहे बाइक सवारों को विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने जोरदार टक्कर मारी जिससे कि दोनों उछलकर दूर जा गिरे मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना कर घायलों से जानकारी प्राप्त करनी चाहिए उसी में घायल ने बताया कि हम कानपुर देहात के रहने वाले हैं वहीं जा रहे थे पनकी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर दोनों का प्राथमिक इलाज शुरू हुआ संवाददाता जब घटनास्थल पर पहुंचे तो मौजूद वहां लोगों ने बताया की तेज आवाज के साथ जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर हम लोग मौके पर पहुंचे तो देखा दोनों बाइक सवार पड़े थे पनकी पुलिस के सिपाही सुलभ तीवारी ने तत्परता दिखाते हुए देर न करते हुए दोनों को तुरंत पुलिस गाड़ी में लेकर नजदीक अस्पताल पहुंचकर भर्ती कराया जहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है परिजनों को सूचना मोबाइल के जरिए कर दी गई है जो मौके पर आकर इलाज कराया जा रहा है दुर्घटना के समान को थाना पनकी पहुंचा दिया गया है ।
More Stories
कानपुर नगर28सितम्बर25*कई दिनों से फूंका पड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर रामबख्श पुरवा गांव का पूरा गांव डूबा अंधकार में
करूर तमिलनाडु28सितम्बर25*अभिनेता और नेता विजय की पार्टी की रैली में हुए दुखद हादसे से बहुत आहत है विजय।
आगरा28सितम्बर25*यौन उत्पीड़न के आरोपी बाबा चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी आगरा के एक होटल से गिरफ्तार