*Breaking News
कानपुर नगर 12 जनवरी 26**शहर के शेर कहे जाने वाले नेता का पोस्टर अब शौचालयों पर भी*
कानपुर नगर **जनप्रतिनिधियों और विभागों में अधिकारियों के चाटुकारों द्वारा डूबता शहर का विकास*
*जनप्रतिनिधियों का पोस्टर अब शहर के शौचालयों की गरिमा बढ़ाते हुए*
*ज़बरन अपने आप को बड़ा दिखाने और सर्वोपरि दिखाने का जबदस्त कार्य चल रहा है जिस पर शहर की जनता को अंधेरे में रख पीछे दौड़ाने का काम चल रहा है*
*शहर में विकास ज़मीन पर नहीं, सिर्फ़ पोस्टरों और प्रचार तक सीमित रह गया है*।
*जनप्रतिनिधियों की तस्वीरें हर चौराहे पर दिखती हैं, लेकिन शहर की सड़कों, सीवर, स्वच्छता और अतिक्रमण की हालत बद से बदतर होती चली गई। नगर निगम, केडीए और आवास विकास विभागों में भ्रष्टाचार खुलकर चलता रहा, नियमों की धज्जियां उड़ती रहीं और जनता को सिर्फ़ बैठकों व दावों से बहलाया जाता रहा*।
*भ्रष्टाचार पर कार्रवाई के वादे करने वाले जनप्रतिनिधि आज उन्हीं भ्रष्ट अधिकारियों के साथ साठगांठ कर “परसेंटेज सिस्टम” से मोटी कमाई करते नजर आ रहे हैं। टूटी सड़कें, बार-बार पैचवर्क, ठप स्वच्छता अभियान और बढ़ती अराजकता इस बात का सबूत हैं कि विकास नहीं, लूट का मॉडल चलाया गया*।
*अब 2027 चुनाव से पहले फिर वादों की पोटली खोली जा रही है, लेकिन सवाल वही है,जब अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो भविष्य क्या होगी*

More Stories
कानपुर नगर 13 जनवरी 26*पशुओं के अवशेष के मामले में 11 लोगों के नाम दर्ज हुई रिपोर्ट
प्रतापगढ़13जनवरी*भूमि पर जबरन कब्जे, संपति हड़पने के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल*….
सुल्तानपुर 13जनवरी26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुल्तानपुर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें