January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर 11 जनवरी 26*सांसद कानपुर के लेकिन प्राथमिकता फर्रुखाबाद को भी*

कानपुर नगर 11 जनवरी 26*सांसद कानपुर के लेकिन प्राथमिकता फर्रुखाबाद को भी*

*Breaking News kanpur*

कानपुर नगर 11 जनवरी 26*सांसद कानपुर के लेकिन प्राथमिकता फर्रुखाबाद को भी*

कानपुर नगर *विभागों में चल रहे भ्रष्टाचार पर ही अंकुश लगाने का कार्य कर देते तो जनता को सुविधाएं उपलब्ध हो जाती,, स्थिति तो शहर में ऐसी हो चुकी है कि भाजपा VS भाजपा चल रहा है*

*शहर के प्रति सांसद की प्राथमिकताओं को लेकर जनता में नाराज़गी बढ़ती जा रही है,, किसी तरह से हर विधानसभा से तो कार्य हो नहीं रहा था तो कानपुर की जनता को शहर के सांसद रमेश अवस्थी से एक आस जगी थी लेकिन अब वह भी बेअसर हो चुकी हैं,,*।

*जागरूक और करदाता नागरिकों का कहना है कि संवैधानिक जिम्मेदारी के अनुरूप न तो ठोस नेतृत्व दिख रहा है और न ही भ्रष्टाचार पर प्रभावी कार्रवाई।नगर निगम और केडीए विभाग भ्रष्टाचार से घिरे बताए जा रहे हैं, आमजन की सुनवाई बंद है और गरीबों के लिए चलाई गई योजनाएं ज़मीन पर नज़र नहीं आ रहीं। विभागों में दलालों के कथित वर्चस्व ने हालात और बिगाड़ दिए हैं*।

*जनता का साफ कहना है,कानपुर की जनता को अब प्रचार प्रसार नहीं, विभागों द्वारा जवाबदेही और धरातल पर ठोस काम चाहिए*।

*लेकिन सांसद रमेश अवस्थी का शहर की समस्याओं से हटकर अन्य क्षेत्रों की ओर ध्यान देना कई सवाल खड़े कर रहा है*।