कानपुर देहात7अक्टूबर24*व्यापारी अनिल कुमार गुप्ता को जिला महामंत्री मनोनीत होने पर स्थानीय व्यापारियों ने खुशी का इजहार किया
मूसानगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (कंचन गुट )की जिला कार्यकारिणी में नगर के व्यापारी अनिल कुमार गुप्ता को जिला महामंत्री मनोनीत होने पर स्थानीय व्यापारियों ने खुशी का इजहार किया । फूल माला पहनकर नव निर्वाचित जिला महामंत्री का स्वागत किया। जिला महामंत्री अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों का शोषण किसी भी प्रकार से नहीं होने दिया जाएगा । व्यापारी हितों के लिए वह सदैव तत्पर है। संगठन समूह से चलता है वह किसी व्यक्ति विशेष, जाति, धर्म का नहीं होता है। व्यापारी भाइयों को इसी भाव के साथ संगठन का काम करना चाहिए। व्यापारियों ने जिला महामंत्री को फूल माला पहनकर स्वागत किया ,एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई और गले मिलकर बधाइयां दी। खुशी व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से विकास गुप्ता भूपेंद्र सिंह ईश्वर नाथ मिश्रा विष्णु गुप्ता रजत उम्र अभिषेक प्रवीण मिश्रा अश्वनी गुप्ता अन्य मौजूद थे।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*