कानपुर देहात7अक्टूबर24*धनुष यज्ञ मे रावण वाणासुर संवाद,जनक विलाप व परशुराम लक्ष्मण संवाद के मंचन मे दर्शको को भावविभोर कर दिया।
राजपुर कानपुर देहात ।कस्बा राजपुर मे एैतिहासिक रामलीला महोत्सव के तीसरे दिन शनिवार की रात्रि को उच्चकोटि के कलाकारो ने धनुष यज्ञ मे रावण वाणासुर संवाद,जनक विलाप व परशुराम लक्ष्मण संवाद के मंचन मे दर्शको को भावविभोर कर दिया।रामलीला महोत्सव मे भगवान राम की भूमिका कुंवर राम जी उरई,भगवान लक्ष्मण की भूमिका अंकित शुक्ला व अर्पित मिश्रा,राजा जनक की भूमिका पवन हमीरपुर,रावण की भूमिका सुग्रीव कुमार शास्त्री कानपुर देहात,परशुराम की भूमिका बब्लू पंडित कानपुर,विश्वामित्र की भूमिका संतराम हमीरपुर व वाणासुर की भूमिका बृजनंदन श्री वास्तव कानपुर ने निभाते हुए धनुष यज्ञ मे रावण वाणासुर संबाद,जनक विलाप व परशुराम लक्ष्मण की लीलाओ का बहुत ही सुन्दर मंचन किया गया जिसमे जनक विलाप व परशुराम लक्ष्मण के चुटकीले संबाद लीलाओ का सभी लोगो ने सराहनीय की।रविवार की सुुबह तक परशुराम व लक्ष्मण जी के चुटकीले संबाद के चलते दर्शक डटे रहे।कार्यक्रम के बीच बीच मे नृत्यकारो मे बब्ली महोबा व कशिश बनारस ने भी अपने जलवे बिखेरे वही हास्य कलाकारो मे ज्ञानी पंडित ने दर्शको को लोटपोट कर दिया।व्यासजी राम प्रकाश द्घिवेदी कानपुर व तबला बादक सुरेश शिवनी हमीरपुर ने भी अहम भूमिका निभाई।इस मौके पर रामलीला महोत्सव के अध्यक्ष अवध विश्नोई,चुन्नी विश्नोई,बाजा विश्नोई,जब्बार खाँ,योगेश पोरवाल,नवीन पोरवाल,ज्ञानदेव स्वर्णकार व लल्ला अवस्थी , दीपक मिश्रा, रामू कटियार, ऊर्वीदत्य उपाध्याय सहित कई लोग मौजूद रहे। (फोटो-1-रामलीला महोत्सव मे धनुष तोड़ते भगवान श्रीराम 2-विवाह के बाद साथ मे बैठे भगवान राम व सीता जी)
More Stories
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी
भोपाल5जुलाई25*सीएम डॉ. मोहन यादव की घोषणा- अगले सत्र से मेधावियों को लैपटाप खरीदकर देगी सरकार*