कानपुर देहात31मई25*विश्व तम्बाकू निषेध दिवस” के उपलक्ष्य में जन जागरुकता कार्यशाला / गोष्ठी का हुआ आयोजन*
आज दिनांक 31 मई 2025 को “विश्व तम्बाकू निषेध दिवस” के उपलक्ष्य में हिमाशू कुमार सिंह, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात की उपस्थिति में कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार कक्ष में जन जागरुकता कार्यशाला / गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका संचालन डा० डी० के० सिंह, नोडल अधिकारी एन०सी०डी० कार्यक्रम एवं डा० यतेन्द्र शर्मा, एपिडेमियोलॉजिस्ट आई०डी०एस०पी० के द्वारा करते हुये तम्बाकू धूम्रपान के उपयोग से होने वाली हानियों / दुष्प्रभावों के विषय में कार्यशाला में उपस्थित सदस्यों को जागरुक किया गया। कार्याशाला में डा० ए०के० सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा०एस०एल० वर्मा अपर मुख्य विकित्सा अधिकारी, डा० शलभमोहन जिला कुष्ठ अधिकारी, सत्यनारायण कटियार प्रतिनिधि, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रतिमा, प्रतिनिधि जिला प्रोबेशन अधिकारी, मनोज कुमार सिंह ए०बी०एस०ए०, अन्य अपर/उप मुख्य चिकित्साधिकारी एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें। इस वर्ष “विश्व तम्बाकू निषेध दिवस” की थीम “उन्मास्किंग द अपील: एक्सपोसिंग इंडस्ट्री टैक्टिक्स ऑन टोबेको एंड निकोटीन प्रोडक्ट्स” पर मनाया गया।
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*