कानपुर देहात2अगस्त25*पी0एम0किसान उत्सव दिवस विकास खंड सरवन खेड़ा जनपद कानपुर देहात*
कानपुर देहात सरवन खेड़ा ब्लॉक में प्रधानमंत्री किसान उत्सव दिवस का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
सरवन खेड़ा विकास खंड सभागार में कृषि विभाग की ओर से पीएम किसान उत्सव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कृषि विशेषज्ञों ने किसानों की आय दोगुनी उन्नति खेती की तकनीक बताई। कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रद्युमन सिंह (ADO)ने किसानों के लिए बीज, फसल रोग एवं उनके उपचार के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने कृषि यंत्रों पर दी जाने वाली सरकारी सब्सिडी, मिट्टी की जांच एवं फसलों में कैसे उर्वरक का प्रयोग करें इसकी जानकारी दी। सोलर पंप योजना, जायद फसलों के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं प्रद्युमन सिंह (ado )की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ सभा में मौजूद जय सिंह चौहान नि.जिला मंत्री भाजपा,मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा रनिया, विजय कुमार (BTM), रोहित वर्मा(TAC),विकास कमल (TAC),और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
मथुरा2अगस्त2025*रक्षा सूत्र वीरों के नाम: खजानी वेलफेयर सोसाइटी ने सैनिकों संग मनाया भावपूर्ण रक्षाबंधन*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *स्काउट्स के छात्रो ने जिला अधिकारी पवन कुमार गंगवार को स्कार्फ पहना कर किया स्वागत*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *शासन के निर्देशों की पशुपालन विभाग व ईओ कर रहे अनदेखी*