कानपुर देहात29मार्च25**विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक एवं दस्तक अभियान 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक के सफल क्रियान्वयन हेतु आयोजित हुई बैठक।*
*कार्ययोजना के अनुसार नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में कराई जाये साफ-सफाई, झाड़ियों की कटाई, नालियों की सफाई, एन्टी लार्वा का छिड़काव।*
*आशा, आंगनबाड़ी घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों से बचाव व हीट वेव के बारे में करें जागरूक।*
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक एवं दस्तक अभियान 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक तक जनपद में चलाया जाएगा, जिसके सफल क्रियान्वयन हेतु द्वितीय अन्तर्विभागीय बैठक जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि विभागों से कार्ययोजना प्राप्त हो चुकी है तथा ब्लाक स्तर पर अभियान के सम्बन्ध में बैठक कर ली गयी है। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चलायें जाने वाले अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो एवं पूर्व में संचालित अभियान में पाई गई कमियों में सुधार लाते हुए संबंधित विभाग अपनी जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें, जिससे जनपद की रैंकिंग, शीर्ष जनपदों में रहे तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान का उद्देश्य सार्थक हो सके।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी को कार्ययोजना के अनुरूप प्रत्येक गांव में साफ-सफाई, झाड़ियों की कटाई, एन्टी लार्वा छिड़काव, नालों की सफाई कराने के निर्देश दिये। उन्होंने ने नगरीय क्षेत्रों में साफ सफाई, नालियों की सफाई, फागिंग, झाड़ियों की कटाई करायें जाने के निर्देश अधिशासी अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने दस्तक अभियान के अन्तर्गत शासन के द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप गतिविधि संचालित करायें जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आशा, आंगनबाड़ी घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी, साथ ही अभियान से सम्बन्धित हैण्डबिल, पम्पलेट घरों में वितरित करेंगी। जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोग अभियान के साथ ही लोगों को हीट वेव के सम्बन्ध में भी ‘‘क्या करें, क्या न करें‘‘ के बारे में पम्पलेट वितरित करते हुए जागरूक करेंगी। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दस्तक अभियान व हीट वेव के सम्बन्ध में बच्चों व उनके अभिभावकों को जागरूक किया जाये। उन्होंने पशु पालन व कृषि विभाग को भी शासन के निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने विभागों द्वारा बनायी गयी कार्ययोजना की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने कहा कि विभाग कार्ययोजना के अनुरूप दिन प्रतिदिन की गतिविधि संचालित करेंगे तथा की जा रही गतिविधियों के सम्बन्धित फोटो, निर्धारित गु्रप में भेजेगें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि किसी विभाग के द्वारा अभियान में लापरवाही की जाती है तो संबंधित विभाग की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एके सिंह, परियोजना निदेशक वीरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी विकास पटेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी आरबी सिंह, डीसी मनरेगा गजेन्द्र तिवारी, पशु चिकित्साधिकारी डा0 सुबोध कुमार, सीएमएस पुरूष रिजवान अहमद, डिप्टी सीएमओ डा0 सुखलाल वर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी मारूती दीक्षित, समस्त एमओआसी, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।