कानपुर देहात27अक्टूबर*कानपुर-पनहुपूरवा दलित हत्याकांड*
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित पाण्डेय के अगुवाई में पूर्व जिलाध्यक्ष ऊषा रानी कोरी जी सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता/ पदाधिकारी पनहुपुरवा गाँव पहुचे पीड़ित परिवार से बात की, उनके न्यायार्थ कांग्रेस नेताओं और सभी मौजूद कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुआबजा और अन्य मांगो को माने बिना शव उठने नही देंगे। *अंततः प्रशासन की लिखित सहमति के बाद पार्थिव शरीर को अंत्येष्टि के लिए निकलने दिया और नम आँखों से पार्थिव शरीर को कंधा देकर अंतिम विदाई दी*।
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित पाण्डेय जी के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रवक्ता उत्तर प्रदेश कांग्रेस श्रीमती ऊषा रानी कोरी, जिला कमेटी के उपाध्यक्ष राजेश राजपूत, ब्लाॅक अध्यक्ष भानु प्रताप दीक्षित, अनु.जा.के जिलाध्यक्ष सुनील बालमिकी, महिला कांग्रेस से श्रीमती रीता कठेरिया,बेबी यादव, आर एन सिंह चंदेल,राम किशोर पाठक, मोहम्मद सलीम,अशोक निषाद, शंकर रिंकज पाल, महेंद्र सिंह यादव, कृपा शंकर द्विवेदी सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ऊषा रानी कोरी
पूर्व जिलाध्यक्ष
प्रवक्ता
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी

More Stories
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*
कानपुर नगर २३ जनवरी २६*भाजपा नेता रचित पाठक व पूर्व सांसद के पुत्र सर्वेश मिश्रा की अवैध प्लाटिंग पर केडीए का चला बुलडोज़र*