August 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात23मई25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण खबरें***

कानपुर देहात23मई25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण खबरें***

कानपुर देहात23मई25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण खबरें***

[5/23, 4:45 AM] +91 96283 30454: *भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और अदम्य साहस पर संपूर्ण देश को गर्व है*.,,,,, *सांसद देवेंद्र सिंह भोले*

 

*शुक्रवार को रनिया मंडल के बैनर तले रनिया कस्बे में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा*

 

*इस यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद देवेंद्र सिंह भोले एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के रनिया विधानसभा क्षेत्र के संयोजक डॉक्टर सतीश शुक्ला ने भी लिया हिस्सा*

 

*इस तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति कराई दर्ज तथा अपने-अपने हाथों में तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज लेकर भारत माता की जय वंदे मातरम जैसे गगन भेदी नारों के साथ पूरे रनिया कस्बे को तिरंगे रंग से रंग दिया*

 

*भाजपा नेता डॉक्टर सतीश शुक्ला ने अपने संबोधन में कथन किया है कि तिरंगा झंडा केवल एक झंडा नहीं है यह भारत की आत्मा और हमारी अस्मिता और गर्व का प्रतीक है यह तिरंगा यात्रा हमारी एकता अखंडता और राष्ट्रभक्ति का संदेश देने वाली प्रेरणादायक मिसाल बनेगी*

 

कलमकार

..कानपुर देहात,,,, भाजपा के रनिया मंडल के बैनर तले शुक्रवार को शौर्य भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई ,,,, यह तिरंगा यात्रा हनुमान मंदिर से सरवन खेड़ा रोड तक सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ भारत माता की जय वंदे मातरम के गगन भेदी नारों के साथ पहुंची इस तिरंगा यात्रा में सबसे आगे भूतपूर्व सैनिक एनसीसी कैडिट के कार्यकर्ता राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहरातेहुए गगन भेदी नारों की गूंज एवं ढोल नगाड़ों की ताल और देश भक्ति गीतों ने पूरे रनिया में ऐसा माहौल बना जैसे पूरा कस्बा तिरंगे के रंग में रंग गया हो ,,,,, इस तिरंगा यात्रा के के मुख्य अतिथि देवेंद्र सिंह भोले, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सतीश शुक्ला अपने-अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर जानमानस के साथ चल रहे थे,,,, अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र से लोकप्रिय भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय सेनाओं के द्वारा आतंकियों के विरूद्ध ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सेना ने पाकिस्तान में दाखिल होकर दुश्मनों से बदला लिया। भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और अदम्य साहस पर संपूर्ण देश को गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया के सामने हमारी सेनाओं ने अदम्य साहस और शौर्य का प्रमाण दिया हैं। हमने एकजुट होकर विश्व को यह संदेश दिया कि दुश्मन कितना ही चालाक क्यों न हो हम अपनी एकता को अक्षुण्ण रखेंगे। इसीलिए राष्ट्रीय एकता सर्वोपरि है, इसे यदि शत्रु ने हानि पहुचाने की कोशिश की तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। रनिया विधानसभा संयोजक डॉक्टर सतीश शुक्ला ने राष्ट्र की वेदी पर अपने चिराग न्योछावर करने वाले शहीदों के परिजनों को प्रणाम करते हुए कहा कि तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, यह भारत की आत्मा, हमारी अस्मिता और गर्व का प्रतीक है। आज की यह तिरंगा यात्रा हमारी एकता, अखंडता और राष्ट्रभक्ति का संदेश देने वाली प्रेरणादायक मिसाल बनेगी,,,,, इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह चौहान ,संयोजक वेद प्रकाश पांडेय ,अभिषेक सिंह, सुधीर सिंह, विकास भदौरिया, पंकज पासवान ,मोहित त्रिपाठी ,रचना त्रिपाठी ,सतीश साहू ,विकास मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी भाजपा के अलावा भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे,,,,
[5/23, 4:46 AM] +91 96283 30454: *नव चयनित 30 एआरपी का डायट में हुआ एक दिवसीय उन्मुखीकरण*

 

कलमकार राजेश कटियार

 

 

कानपुर देहात। निपुण भारत मिशन के तहत बाल वाटिका से लेकर कक्षा 2 तक के बच्चों के लिए निर्धारित भाषा और गणित के न्यूनतम लक्ष्यों की संप्राप्ति के लिए जनपद में स्वीकृत 50 पदों के सापेक्ष 30 एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) का चयन संपन्न हुआ। इन 30 रिसोर्स पर्सन की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां के सभागार में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा की उपस्थिति में संपन्न हुई। कार्यशाला में बीएसए ने कहा कि नवीन चयनित एआरपी बच्चों की भाषा और गणित की दक्षताओं को पूरा करने और शासन की मंशा के अनुरूप निपुण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूरी ऊर्जा से कार्य करें।एसआरजी अजय कुमार गुप्ता ने निपुण भारत मिशन के तहत परियोजना द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी, डायट मेंटर, एसआरजी, एआरपी और शिक्षक संकुल की संरचना और समन्वय पर प्रकाश डाला। एसआरजी संत कुमार दीक्षित ने पर्यवेक्षण और प्रशिक्षण से पूर्व तैयारी पर बल देते हुए जमीनी स्तर पर आने वाली चुनौतियों के संबंध में चर्चा की। एसआरजी अनंत त्रिवेदी ने एआरपी के कार्य एवं दायित्व के संबंध में चर्चा करते हुए सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के उद्देश्यों और मासिक बैठक के बिंदुओं की तैयारी पर बल दिया। जिला समन्वयक प्रशिक्षण सौरभ श्रीवास्तव ने सभी नवनियुक्त एआरपी को निपुण टीम से जुड़ने हेतु स्वागत करते हुए कहा कि पूर्व की एआरपी टीम ने हमें मंडल में प्रथम बनाया था अब हम मिलकर जिले को प्रदेश में अग्रणी स्थान दिलाने का प्रयास करेंगे। इस दौरान डायट मेंटर जगदंबा त्रिपाठी, डॉ प्राची शर्मा, अरुण कुमार, संतोष कुमार, विपिन कुमार शांत, मो. इमरान एवं समस्त नव नियुक्त एआरपी उपस्थित रहे।
[5/23, 4:46 AM] +91 96283 30454: *क्वालिटी ऑफ एजुकेशन स्कूलों का बनाया हुआ है मार्केटिंग टर्म – सिद्धार्थ ताबिश*

 

कलमकार राजेश कटियार

कानपुर देहात। आजकल शिक्षा का मुख्य उद्देश्य डिग्री प्राप्त करना और नौकरी पाना बन गया है। शिक्षा को केवल एक माध्यम के रूप में देखा जाता है, न कि जीवन के समग्र विकास का एक साधन माना जाता है। आज के शिक्षा प्रणाली में शारीरिक विकास और कौशल विकास पर ध्यान कम दिया जाता है जबकि डिग्री प्राप्त करने पर जोर ज्यादा दिया जाता है। जब लोग कहते हैं कि शिक्षा बहुत जरूरी है तब शिक्षा से उनका अर्थ होता है डिग्री। शिक्षा स्कूल में मिलती है ये भी उनका भ्रम है, स्कूल में “डिग्री” मिलती है “शिक्षा” कहीं भी मिल सकती है।
सिद्धार्थ ताबिश का कहना है कि स्कूल शिक्षा का मंदिर नहीं होता है ये सौ प्रतिशत एक बिजनस है। स्कूल का आपके बच्चों से कोई लेना देना नहीं होता है, उनको आपके किसी भी बच्चे की कोई फिक्र नहीं होती उनको अपने स्कूल, अपने बिजनेस की फिक्र होती है। आपका बच्चा कमजोर है पढ़ने में, बड़े और महंगे स्कूल उसे अपने यहां दाखिला नहीं देंगे ऐसे में जो स्कूल आपके बच्चे को एडमिशन न दे आप उस स्कूल को और बड़ा स्कूल समझते हैं। जब आप क्वालिटी ऑफ एजुकेशन कहते हैं तो आपका सीधा अर्थ होता है “बच्चा अंग्रेजी में बात कर पाता है या नहीं जितने भी लोगों ने मुझ से कभी भी कहा स्कूल अच्छा नहीं क्वालिटी ऑफ एजुकेशन अच्छी होनी चाहिए और मैने पलट के पूछ लिया कि क्वालिटी ऑफ एजुकेशन क्या होती है तो आएं बाएं करने लगे, जो चतुर थे उन्होंने तमाम बड़ी बड़ी परिभाषाएं गिना दी क्वालिटी ऑफ एजुकेशन की, समग्र विकास होना चाहिए, ये होना चाहिए वो होना चाहिए। ये सब सिर्फ बोलने और बकने की बातें हैं। क्वालिटी ऑफ एजुकेशन स्कूलों का बनाया शब्द है जोकि उनका मार्केटिंग टर्म है जिसे आप बोलते घूमते हैं। आपके बच्चे को नदियों के नाम नहीं याद हैं, सितारों के नाम नहीं पता हैं, देशों, प्रधानमंत्रियों, शहरों, नेताओं अलाने फलाने के नाम नहीं पता हैं, तो उसमें कुछ भी गड़बड़ नहीं जायेगा। ये शिक्षा नहीं है ये सारे नाम मनुष्यों ने ही रखे हैं सब मनुष्यों का बनाया है। गंगा नदी को खुद नहीं पता है कि उसका नाम गंगा है तो आपके बेटे को नहीं पता तो आपका बेटा कम पढ़ा लिखा नहीं है। ये आपको बेवकूफ बनाया जा रहा है कि आपके बेटे या बेटी को ये नहीं पता तो वो कम पढ़ा लिखा है और क्वालिटी ऑफ एजुकेशन गड़बड़ है उसकी कुछ नहीं गड़बड़ है। मैं जानता हूं कि डिग्री जरूरी है। आज के दौर में आपको जीना है तो डिग्री चाहिए मगर डिग्री पाने वाली शिक्षा को आप जीवन मरण का सवाल मत बनाइए। मैं देख रहा हूं कि शहरों में तो माता पिता बिल्कुल “पागल” हो चुके हैं, उनके दो बच्चे अगर पढ़ रहे हैं वो भी नर्सरी या पांचवीं में तो उनका स्कूल, उनका होमवर्क, स्कूलों द्वारा जाल में फंसाने के लिए चलाई जा रही बेवकूफी भरी एक्टिविटी इन माता पिताओं के लिए इतना सीरियस काम बन चुका है कि पूछिए मत। अपने जीवन के बीस साल ये पढ़ाने में गंवा देते हैं ये सारी दुनिया, सारा जीवन, सब कुछ छोड़कर शहरों में बैठे रहते हैं क्योंकि ये बच्चे की पढ़ाई करवा रहे हैं और ये एक दूसरों को ये बोलकर अपने भीतर की पीड़ा शांत कर लेते हैं कि अपने लिए अब क्या जीना, बच्चों के लिए अब जी रहे हैं। क्या कर रहे हैं बच्चे के लिए यह सब, ये बड़े शहर में रहकर उसे बैठकर नदियों के, बॉडी पार्ट्स के नाम रटा रहे हैं और ये उसे शिक्षा समझ रहे हैं और इसमें ये अपने जीवन के बीस वर्ष पूरी तरह से खत्म कर लेते हैं स्कूलों की फीस भर भर के। शिक्षा वो है जो मैं आपको दे रहा हूं फ्री में शिक्षा वो है जो आपके बच्चे समाज और घर से पाते हैं, शिक्षा ये है कि आपका बच्चा ताजी भिंडी ठेले से खरीदना जानता है, वो अपना खाना बना लेता है, शिक्षा ये है कि आपका बच्चा अगर जीवन में मुश्किल और परेशानी में पड़ता है तो आपकी, मेरी या किसी भी अच्छे व्यक्ति की बताई बातों को अमल में लाकर उनसे पार हो जाता है। जीवन कैसे जीना है अगर आप उसे ये सिखाते हैं तो ये शिक्षा है। स्कूल की शिक्षा आपका जीवन कभी भी बेहतर नहीं बनाती है वो आपको “बेहतर नौकर” बनाती है। स्कूल की डिग्री रटने की विद्या है सिर्फ पास होकर नौकरी पाने की। वो चाहे गूगल के सीईओ की नौकरी हो या एक डेटा ऑपरेटर की या कॉल सेंटर वाले की। ये सब रटे हुए लोग हैं बस। इस समाज के ही बनाए गए ऊंचे ऊंचे पदों पर बैठ गए हैं रट कर। वे सही या गलत नहीं हैं और न ही बुरे हैं मगर वो शिक्षित लोग नहीं है वो डिग्री वाले लोग हैं। एप्पल के सीईओ या फेसबुक के सीईओ जब मानसिक रूप से परेशान होकर नीम करौली बाबा के पास भाग कर आते हैं तब आप समझ जाते हैं कि डिग्री और शिक्षा का क्या अंतर होता है। तमाम लोगों के पास डिग्री होने के बाद भी उनके जीवन में शिक्षा का अभाव है जीवन जिया कैसे जाए ये किसी ने नहीं बताया बस नदियों, प्रधानमंत्रियों के नाम रटाए गए और कंप्यूटर की भाषाएं सिखाई गईं। ना तो उन्हें सामाजिक नॉलेज है और ना ही किसी विपत्ति में फस जाने पर उससे बाहर निकलने की क्षमता है।
[5/23, 4:47 AM] +91 96283 30454: *मारपीट एवं हत्या के मामले में वांछित एक आरोपी को मंगलपुर पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल*

 

*द बैनर न्यूज़ ब्यूरो/ ओउम जी पाठक “अकिंचन”*

कानपुर देहात… थाना मंगलपुर पुलिस ने लाठी-डण्डों से हमला कर घायल कर देने जिससे इलाज के दौरान पीड़ित की मृत्यु हो जाने के मामले में वांछित 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है…. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त थाना मंगलपुर पर पंजीकृत 112/2025 धारा 191(2)/191(3)/190/352/115(2)/110/105/117(2) बीएनएस में वांछित था….

मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर रेन्ज, कानपुर हरिश चन्दर के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात अरविन्द मिश्र के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना मंगलपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 112/2025 धारा 191(2)/191(3)/190/352/115(2)/110/105/117(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त ओम नारायण पुत्र स्व0 करन सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम बलरामपुर थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात को दिनांक 22.05.2025 को नहरपुल झींझक कंचौसी रोड मोङ से कस्बा झींझक थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात से समय 09.15 बजे मंगलपुर पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है….
उल्लेखनीय है कि मुकदमा वादिनी द्वारा थाना मंगलपुर पर दिये गये प्रार्थना पत्र में तहरीर किया कि वादिनी मुकदमा व उसके पुत्रों के साथ दिनांक 14.03.2025 को समय करीब 19.30 बजे उनके गांव के हीआकाश पुत्र ओम नरायन, राहुल पुत्र रामबाबू , नीतेश पुत्र शिव प्रकाश ,सत्यम पुत्र जितेन्द्र सिंह , सुनील पुत्र चंदन सिंह, सतेन्द्र पुत्र कृष्ण मुरारी, रामशंकर पुत्र जयनारायन समस्त निवासीगण ग्राम बलरामपुर कंचौसी थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात एवं 5 से 6 लोग अज्ञात ने मारपीट की थी। जिससे मजरूबगणो के गम्भीर चोटें आयी है। पुलिस ने बताया है कि प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मंगलपुर पर मु0अ0सं0 112/2025 धारा 191(2)/191(3)/352/115(2)/110 बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा मजरूब बलराम उर्फ बली पुत्र स्व0 श्रीकृष्ण निवासी ग्राम बलरामपुर थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात की दौराने इलाज दिनांक 17.03.2025 को मृत्यु हो जाने व प्राप्त अन्य साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में नियमानुसार धारा 105/117(2)/190 बीएनएस की बढोत्तरी की गयी थी तथा अभियुक्त ओमनारायण उपरोक्त की संलिप्तता दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त में पाये जाने पर नाम प्रकाश में लाया गया था। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष नियमानुसार प्रस्तुत किया जा रहा है। उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मेंनिरीक्षक रजनीश कुमार ,हे0कां0 195 कुलदीप सिंह, शामिल रहे….
[5/23, 4:47 AM] +91 96283 30454: *जिलाधिकारी ने की जनपदीय स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।*

*जिला अस्पताल, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आभा पंजीकरण के माध्यम से होगा इलाज, मरीजों को मिलेगी बेहतर व्यवस्था।*

*स्वास्थ्य केंद्र पर दी जा रहीं सेवाओं की गुणवत्ता पर दिया जाये विशेष ध्यान : जिलाधिकारी।*

*गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं और बच्चों का कराया जाये समय पर टीकाकरण।*

*सीएचसी, पीएचसी पर संस्थागत प्रसव बढ़ाने, हाईरिस्क प्रसव की लगातार मानीटरिंग करने के निर्देश।*

*जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत संस्थागत प्रसव बढ़ाने हेतु करें नियमित समीक्षा।*

 

*द बैनर न्यूज़ ब्यूरो/ ओउम जी पाठक “अकिंचन”*

कानपुर देहात

जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में जनपदीय स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में की गई। बैठक में जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी अस्पतालों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने, सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाओं और आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा टीकाकरण और मातृ-शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमों में तेजी लायी जाये, गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं और बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाए। उन्होंने कहा एंबुलेंस सेवाओं को सुचारु रूप से संचालित किया जाए, मरीजों को समय पर आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध करायीं जाये। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को योजना का अधिकतम लाभ दिलाया जाए तथा सभी सामुदायिक व प्राथमिक चिकित्सालयों में आभा पंजीकरण के आधार पर स्वास्थ्य सेवायें मुहैया कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने 70 वर्ष के ऊपर लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के जनपद के 52134 के लक्ष्य को शत प्रतिशत अभियान चलाकर पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जाए, लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी व डिप्टी सीएमओ को निर्देशित किया कि विभाग अन्तर्गत संचालित हो रहें विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा करें, जिन कार्यक्रमों के संचालन में कोई कमी पायी जाये उस पर विशेष जोर देकर कमियों को दूर करायें, संचालित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों की रेण्डम चेकिंग करायी जाये। जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय में गर्मी के दृष्टिगत जनरल वार्ड में एसी स्थापित कराये जाने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सीएचसी, पीएचसी पर संस्थागत प्रसव बढ़ाने, हाईरिस्क प्रसव की लगातार मानीटरिंग करने व आशा तथा एएनएम द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की प्रसूताओं का पंजीकृत शत प्रतिशत सुनिश्चित करते हुए उनका प्रसव व टीकाकरण आदि समय पर कराने के निर्देश दिये। जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत संस्थागत प्रसव लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत कराया जाये, इस कार्य में लापरवाही करने वालों पर आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव की मॉनीटरिंग की जाये तथा आरसीएच पोर्टल व पोषण टै्रकर पर फीड कर आकड़ों का मिलान कर रिपोर्ट तैयार की जाये। उन्होंने ब्लाक व जनपद स्तर से रेफर होने वाले मरीजों के सम्बन्ध में भी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एसएनसीयू के अन्तर्गत सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं दुरूस्त रहे, फैमली प्लानिंग, आभा आईडी आदि का कार्य लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण किया जाये। बैठक में टीकाकरण, टीबी, तम्बाकू उन्मूलन कार्यक्रम आदि की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए गए। अंत में तृतीय पक्ष डब्ल्यू0एच0आ0े व यूनिसेफ द्वारा किए गए सर्वे व गत बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हम सब की जिम्मेदारी है, ऐसे में सभी संबंधित स्वास्थ्य केंद्र पर दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जनता को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूरी गंभीरता और ईमानदारी से कार्य करें तथा जो कार्य नही कर रहे है अथवा कार्य में बाधा उत्पन्न करते है उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए0के0 सिंह, एसीएमओ डा0 सुखलाल वर्मा, सीएमएस महिला डा0 वंदना सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी आरबी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, सभी एमओआईसी, 108, 102 एंबुलेंस सेवा कानपुर देहात के प्रोग्राम प्रबंधक सुनील कुमार यादव सहित सम्बन्धित चिकित्सक आदि उपस्थित रहे।
[5/23, 4:47 AM] +91 96283 30454: *पुखरायां की शौर्य तिरंगा यात्रा में गूंजता रहा वंदे मातरम्*

 

*द बैनर न्यूज़ ब्यूरो/ ओउम जी पाठक “अकिंचन”*

 

कानपुर देहात। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व भारतीय सेना के शौर्य को नमन करने के लिए गुरुवार को पुखरायां कस्बे में भव्य और विशाल भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें क्षेत्र भर के नेताओं संग स्कूली बच्चे भी शामिल रहे। इस दौरान यात्रा में वंदे मातरम् गूंजता रहा।
घोष बजाकर और देशभक्ति के नारों के साथ उत्साहपूर्ण सहभागिता निभाई यात्रा के दौरान वंदे मातरम के जोशीले नारों से पूरा माहौल देशप्रेम से ओत-प्रोत हो गया यह यात्रा भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में आयोजित की गई, जिसमें हजारों लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर भाग लिया।देशभक्ति के नारों और गानों के साथ निकली इस यात्रा ने सेना के शौर्य और पराक्रम के प्रति जनसमर्थन को बुलंद आवाज दी ..
शौर्य तिरंगा यात्रा में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राएं शामिल रही। तिरंगा यात्रा पटेल चौक से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई किसान सेवा आश्रम पहुंची।
यात्रा के मुख्य उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा की यह यात्रा केवल जन-जन में राष्ट्र भक्ति की भावना को प्रबल करता है, बल्कि राष्ट्र की सुरक्षा और संप्रभुता के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को भी सुदृढ़ करता है। भाजपा जिलाध्यक्ष रेणुका सचान ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य सेना को सम्मान देना है और पाकिस्तान को जबाब देने की सेना की ताकत को सम्मान देना था उन्होंने कहा हमे अपने जवानों पर गर्व हैं। जो जिस भाषा में समझे उसको उस भाषा में जवाब देने के लिए हमारी भारतीय सेना तैयार है। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री,श्याम सिंह सिसोदिया , मदन पांडेय , राजेश सचान , राजेंद्र सिंह चौहान , सत्यम सिंह चौहान, अंकित शुक्ल, मुकुल पांडेय, पंकज सचान, महेश सँखवार, दीपक सेन, जीतेंद्र सचान शुभम, गुड्डू सिंह,सचिन सचान के साथ सभी जिला, मंडल के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता शामिल हुए।
[5/23, 4:47 AM] +91 96283 30454: *कचहरी परिसर में अधिवक्ता आज निकालेंगे तिरंगा यात्रा*

 

*तत्पश्चात अधिवक्ताओं के द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर आयोजित की जाएगी एक वृहद कार्यशाला इस कार्यशाला में मुख्य अतीत के रूप में बर काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष/ सदस्य मुख्य स्थाई अधिवक्ता माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद लखनऊ पीठ श्री प्रशांत कुमार अटल रहेंगे मौजूद*

 

*द बैनर न्यूज़ ब्यूरो/ ओउम जी पाठक “अकिंचन”*

कानपुर देहात …. शुक्रवार को जनपद न्यायालय परिसर में दिन के 03 बजे आपरेशन सिन्दूर में भारतीय जवानों के वीरगाथा सम्मान में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा….
यह जानकारी कार्यक्रम के मुख्य संयोजक जिला शासकीय अधिवक्ता (दीवानी) गोपाल स्वरूप ओमर एवं सह संयोजक प्रदीप कुमार पाण्डेय व जितेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है ….
अधिवक्ता जितेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया है कि इस अवसर पर ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ विषय पर एक वृहद कार्यशाला का भी आयोजन जनपद न्यायालय परिसर में किया जाएगा… जिसमें मुख्य वक्ता और मुख्य अतिथि के रूप बार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष सदस्य मुख्य स्थाई अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद लखनऊ पीठ प्रशान्त कुमार अटल रहेंगे।श्री ओमर श्री पाण्डे एवं जितेन्द्र चौहान ने इस अवसर पर जनपद न्यायालय एवं जिले की विभिन्न सभी तहसीलों में अधिवक्ता व्यवसायरत अधिवक्ताओं को सहभाग करने की अपील की।
[5/23, 4:47 AM] +91 96283 30454: *पुरानी पेंशन आंदोलन में अब निर्णायक कदम उठाने का वक्त है- विजय कुमार बंधु*

 

*द बैनर न्यूज़ ब्यूरो*

लखनऊ/कानपुर देहात। अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष एनएमओपीएस एवं प्रदेश अध्यक्ष अटेवा विजय कुमार बन्धु की अध्यक्षता एवं प्रदेश महामंत्री डॉ. नीरजपति त्रिपाठी के संचालन में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सभी प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण शामिल हुए। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली के आगामी आंदोलन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि सरकार एनपीएस एवं यूपीएस के विकल्प से केवल गुमराह कर रही है, संगठित होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है। पुरानी पेंशन हमारा संवैधानिक अधिकार है जिसके लिए अंत तक संघर्ष करेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रहास सिंह ने कहा कि अटेवा देश के लाखों पेंशन विहीन शिक्षको एवं कर्मचारियों के भविष्य की आर्थिक सामाजिक सुरक्षा की उम्मीद है जिसके लिए अटेवा दृढ़संकल्पित है जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होगी तब तक संघर्ष जारी रहेगा। प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली का आंदोलन अब निर्णायक मोड़ पर है। बैठक में आगामी आंदोलन की मजबूत रणनीति पर सभी प्रदेश पदाधिकारियों ने विचार विमर्श किए। इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष विक्रमादित्य मौर्य, प्रदेश सलाहकार राकेश रमन, ओमप्रकाश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. आशा राम, प्रदेश मंत्री विजय प्रताप, संजय उपाध्याय एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। गौरतलब है अटेवा एनएमओपीएस के बैनर तले विजय कुमार बन्धु के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई लगभग 12 वर्षों से अनवरत चल रही है। यह कोई सामान्य आंदोलन नहीं बल्कि देश के करोड़ों कर्मचारियों और उनके परिवारों के भविष्य की लड़ाई है। यह एक ऐसा संघर्ष है जिसमें पसीना भी बहा है और आँसू भी। जोश भी देखा गया है और जज्बा भी लेकिन अब यह आंदोलन एक निर्णायक मोड़ पर खड़ा है। वर्तमान में जब यह आंदोलन एक-एक कदम आगे बढ़ रहा है। जब जनमानस इस क्रांति की लौ से जाग रहा है तब कुछ स्वार्थी तत्व, कुछ लालची चेहरे इसे कमजोर करने का षड्यंत्र भी रच रहे हैं। ये वही मानसिकता है जो अंग्रेजों के समय भी थी जब कुछ भारतीय मुखबिर बनकर अपने ही देश की आजादी को टालते रहे थे। अगर पूरे देश ने आजादी की लड़ाई में एक साथ कदम बढ़ाया होता तो 200 वर्षों तक अंग्रेजो की गुलामी नहीं झेलनी पड़ती पर तब भी और आज भी, देश को पीछे खींचने वाले वही अपने ही हैं जो व्यक्तिगत लाभ के लिए जनहित के आंदोलन से मुंह मोड़ते हैं। लोगों को गुमराह होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह आंदोलन सत्य का है, न्याय का है, सिर्फ पेंशन का नहीं आपके सम्मान और स्वाभिमान का आंदोलन है। पुरानी पेंशन 100 फीसदी बहाल होगी। यह कोई सपना नहीं, यह संकल्प है जिसे सब मिलकर पूरा करेंगे लेकिन याद रखिए, केवल संकल्प से नहीं, संख्या बल से, एकजुटता से और राजनीतिक दबाव से ही यह जीत संभव है।
[5/23, 4:47 AM] +91 96283 30454: *‎यू.पी में पति-पत्नी शिक्षकों ने दिया धरना, कहा बिना शर्त ट्रांसफर दीजिए, शादीशुदा जिंदगी पर पड़ रहा असर*

 

द बैनर न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ/कानपुर देहात। ‎उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सैकड़ों की तादाद में पति-पत्नी शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया है। निशातगंज स्थित शिक्षा निदेशालय पर बड़ी संख्या में उमड़े शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। शिक्षकों का कहना है कि दंपती शिक्षकों की तैनाती अलग-अलग जिलों में होने के कारण कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उनकी मांग है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान पति-पत्नी शिक्षकों को बिना शर्त अंतर्जनपदीय स्थानांतरण का उन्हें लाभ दिया जाए। ‎शिक्षकों के प्रदर्शन को देखते हुए शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने मंगलवार दोपहर 2 बजे के करीब धरनारत शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए बुलाया था। शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने महानिदेशक को बताया कि वें 10 साल से बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत अलग-अलग जिलों में तैनात है जबकि उनके जीवनसाथी भी परिषद या अन्य शासकीय सेवाओं में काम कर रहे हैं हालांकि तैनाती अलग-अलग जिलों में होने के कारण उन्हें कई तरह की पारिवारिक और मानसिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ‎शादीशुदा जिंदगी पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। शिक्षकों ने बताया कि विगत दो स्थानांतरण नीतियों में पति-पत्नी को एक साथ तैनात करने के लिए भारांक का प्रावधान था लेकिन इसके बावजूद अधिकांश शिक्षकों को इस श्रेणी में लाभ नहीं मिल सका है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग जिलों में होने के कारण बच्चों की देखभाल, बुजुर्ग माता-पिता का इलाज और दांपत्य जीवन पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने आग्रह किया कि गर्मी की छुट्टियों के दौरान बिना किसी शर्त के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण कर दिया जाए ताकि शिक्षक परिवारिक स्थायित्व के साथ मनोयोग से काम कर सकें।
‎स्थानांतरण नीति जारी करने पर जोर-
‎महानिदेशक कंचन वर्मा ने शिक्षकों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को शासन स्तर तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही कहा कि जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा हालांकि शिक्षा निदेशक का रुख इस मुद्दे पर स्पष्ट नहीं रहा। वहीं महानिदेशक ने शिक्षकों को दस दिन बाद पुनः मिलने के लिए बुलाया है। प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि अगर दस दिन के भीतर स्थानांतरण नीति जारी नहीं होती है तो वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को बाध्य होंगे। धरने में बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे और शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगें रखीं।
[5/23, 4:47 AM] +91 96283 30454: *जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयरहाउस का किया मासिक निरीक्षण, दिये निर्देश*

*ईवीएम वेयर हाउस में साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, रखरखाव आदि पर रखा जाये विशेष ध्यान।*

 

*द बैनर न्यूज़ ब्यूरो/ ओउम जी पाठक “अकिंचन”*

कानपुर देहात

जिलाधिकारी आलोक सिंह के द्वारा आज विभिन्न पार्टी के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयरहाउस की सीसीटीवी व्यवस्था, साफ सफाई, रखरखाव आदि का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने कहा कि ईवीएम वेयर हाउस में साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, रखरखाव आदि पर विशेष ध्यान दिया जाए। नियमित अंतराल पर निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए वेयरहाउस में आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दुष्यंत कुमार मौर्य, परियोजना निदेशक वीरेंद्र सिंह, विभिन्न पार्टी के प्रतिनिधिगण बीजेपी से श्यामू शुक्ला, समाजवादी पार्टी से शेखू खान, कम्युनिस्ट पार्टी से राम औतार भारती, निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, सुरक्षा कर्मी आदि उपस्थित रहे।
[5/23, 4:47 AM] +91 96283 30454: *मुख्यमंत्री ने अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर ‘प्रकृति तथा सतत् विकास के साथ सामंजस्य’ विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी-2025 का उद्घाटन किया*

*हमारे वैदिक ऋषि सृष्टि के संरक्षण के लिए हमसे आश्वासन चाहते हैं कि हम मनुष्य के अस्तित्व को बनाये रखने के लिए सम्पूर्ण चराचर जगत के विषय में विचार करें: मुख्यमंत्री*

*हम सभी को मनुष्यों, जीव-जन्तुओं, पेड़-पौधों आदि को सम्मिलित करते हुए जैव विविधता के पूरे चक्र का संरक्षण करना पड़ेगा*

*जैव विविधता का महत्व भारत से अधिक कोई अन्य देश नहीं समझ सकता*

*प्रधानमंत्री जी ने दुनिया को आश्वस्त किया कि वर्ष 2070 तक भारत नेट ज़ीरो के लक्ष्य को प्राप्त करेगा, इस लक्ष्य को प्राप्त करने का काम केवल सरकार के स्तर पर नहीं, बल्कि हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी होनी चाहिए*

*जो व्यक्ति प्रकृति के जितना अधिक नजदीक रहेगा, वह स्वयं को उतना ही अधिक स्वस्थ महसूस करेगा*

*पर्यावरण प्रकृति और मानव का समन्वित रूप, प्रकृति और मानव के समन्वय के बिना पर्यावरण संरक्षण की कल्पना नहीं की जा सकती*

*प्रधानमंत्री जी के प्रयासों से नमामि गंगे परियोजना के बहुत अच्छे परिणाम सामने आये*

*प्रदेश के वन विभाग ने विगत 08 वर्षाें में 210 करोड़ से अधिक वृक्षारोपण का कार्यक्रम आगे बढ़ाया*

*यह सृष्टि केवल मनुष्य के लिए नहीं, यदि मनुष्य को अपना अस्तित्व बचाना है, तो उसे जीव-जन्तुओं, जलस्रोतों, पर्यावरण आदि के संरक्षण की दिशा में कार्य करना पड़ेगा*

*प्रदेश के बाॅयोडायवर्सिटी बोर्ड ने जैव विविधता संरक्षण अभियान को आगे बढ़ाया*

*मुख्यमंत्री ने ग्रीन बजट और जैव विविधता पर पुस्तिकाओं का विमोचन किया*

*जैव विविधता आधारित चित्रकला, निबन्ध लेखन व वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया*

*काॅर्बन क्रेडिट के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वाले पर्यावरणविदों को सम्मानित किया*
.

द बैनर न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ: 22 मई, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि हमारे वैदिक ऋषि सृष्टि के संरक्षण के लिए हमसे आश्वासन चाहते हैं कि हम मनुष्य के अस्तित्व को बनाये रखने के लिए सम्पूर्ण चराचर जगत के विषय में विचार करें। हम सभी को मनुष्यों, जीव-जन्तुओं, पेड़-पौधों आदि को सम्मिलित करते हुए जैव विविधता के पूरे चक्र का संरक्षण करना पड़ेगा। इसीलिए अर्थववेद में कहा गया है कि धरती हमारी माता और हम सब इसके पुत्र हैं। एक पुत्र के नाते हम अपनी जिम्मेदारियों का कितना निर्वहन कर रहे हैं, यह एक ज्वलन्त प्रश्न है।
मुख्यमंत्री जी आज यहां इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर ‘प्रकृति तथा सतत् विकास के साथ सामंजस्य’ विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी-2025 का उद्घाटन करने के पश्चात आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने ग्रीन बजट और जैव विविधता पर पुस्तिकाओं का विमोचन किया। जैव विविधता आधारित चित्रकला, निबन्ध लेखन व वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत तथा काॅर्बन क्रेडिट के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वाले पर्यावरणविदों को सम्मानित किया। इसके पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने विविध पर्यावरण उत्पादों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जैव विविधता का महत्व भारत से अधिक कोई अन्य देश नहीं समझ सकता। सनातन धर्मावलम्बी के घर में मांगलिक कार्याें पर शान्ति पाठ आयोजित किया जाता है। यह शान्ति पाठ केवल वहां रहने वाले व्यक्तियों के कल्याण के लिए नहीं होता, बल्कि इसकी शुरुआत द्यौ शान्तिः, अन्तरिक्ष शान्तिः, पृथ्वी शान्तिः, आपः शान्ति, वनस्पतयः शान्तिः आदि से होती है। अर्थात सम्पूर्ण चराचर जगत के कल्याण की कामना के साथ मांगलिक अनुष्ठान प्रारम्भ होता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जैव विविधता संरक्षण के विषय में वर्ष 1992 में वैश्विक पटल पर चर्चा की गयी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दुनिया को आश्वस्त किया कि वर्ष 2070 तक भारत नेट ज़ीरो के लक्ष्य को प्राप्त करेगा। इस लक्ष्य को प्राप्त करने का काम केवल सरकार के स्तर पर नहीं, बल्कि हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। जब पर्यावरण संरक्षण के सामूहिक प्रयास आगे बढ़ेंगे, तो उसके अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। जो व्यक्ति प्रकृति के जितना अधिक नजदीक रहेगा, वह स्वयं को उतना ही अधिक स्वस्थ महसूस करेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश के बाॅयोडायवर्सिटी बोर्ड ने जैव विविधता संरक्षण के लिए अभियान को आगे बढ़ाया है। इस राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन इसी क्रम में किया गया है। पर्यावरण प्रकृति और मानव का समन्वित रूप है। प्रकृति और मानव के समन्वय के बिना पर्यावरण संरक्षण की कल्पना नहीं की जा सकती। पहले लोग खेतों में आग नहीं लगाते थे। फसल कटने के बाद पराली का व्यवस्थित प्रबन्धन किया जाता था। गांवों का साॅलिड वेस्ट खाद के गड्ढे में डाला जाता था तथा कम्पोस्ट तैयार होने पर खेतों में उर्वरक के रूप में उसका उपयोग किया जाता था। गांवों के तालाबों में नालियों का पानी नहीं जाता था। तालाब स्वच्छता के प्रतीक होते थे। लोग प्रकृति तथा जलस्रोत की पूजा करते थे।
हर उस पवित्र कार्य को आराधना से जोड़ा गया था, जो मनुष्य के जीवन तथा जीव सृष्टि के लिए उपयुक्त था। कौनसा ऐसा जीव है, जो सनातन धर्मावलम्बियों द्वारा किसी देवी-देवता से न जोड़ा गया हो। हमारी ऋषि परम्परा पीपल, बरगद आदि पेड़ों को काटना प्रतिबन्धित करती है। क्योंकि इन सभी पेड़-पौधों में देवी-देवताओं का वास माना गया है। पहला ग्रास गाय तथा दूसरा कुत्ते का माना गया है। समय के साथ-साथ इस व्यवस्था में परिवर्तन होता गया। परिणामस्वरूप अस्वच्छता के कारण अनेक बीमारियां उत्पन्न हुईं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्तमान में जीव-जन्तुओं के अचानक परिवर्तित व्यवहार को देखकर आश्चर्य होता है। कोई जंगली जानवर बिना किसी कारण के हिंसक नहीं होता है। इन कारणों पर हमें विचार करना पड़ेगा। पहले घर में चींटियां निकलने के स्थान पर हमारे बड़े-बुजुर्ग आटा और चीनी डालने को कहते थे। चींटियां यह सामग्री लेकर वापस चली जाती थीं। अब चींटियां निकलने पर लोग कीटनाशक स्प्रे कर उन्हें मार देते हैं। माता जानकी की रक्षा करने वाले जटायु रामायण के पहले बलिदानी माने जाते हैं। आज जटायु के संरक्षण के लिए केन्द्र बनाने पड़ रहे हैं। केमिकल, फर्टिलाइजर और पशुओं के लिए प्रयुक्त होने वाली दवाओं के अत्यधिक प्रयोग से इनके जीवन पर संकट उत्पन्न हो रहा है। प्रकृति के शोधन का काम करने वाला गिद्ध आज अपने अस्तित्व के लिए जूझ रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अनियंत्रित विकास माॅडल आत्मघाती साबित हो रहा है। इस युग में हर कार्य को मैकेनाइज्ड करना आवश्यक नहीं है। हम वाॅटर ट्रीटमेंट की देसी पद्धति अपनाकर उसे नेचुरल प्रोसेस के साथ आगे बढ़ा सकते हैं। इस संगोष्ठी में इन सभी विषयों पर विचार करने की आवश्यकता है। अलग-अलग सेक्टर को चिन्हित करने की आवश्यकता है। यह सृष्टि केवल मनुष्य के लिए नहीं है। यदि मनुष्य को अपना अस्तित्व बचाना है, तो उसे जीव-जन्तुओं, जलस्रोतों, पर्यावरण आदि के संरक्षण की दिशा में कार्य करना पड़ेगा। साथ ही, पर्यावरण के समन्वित रूप के विषय में गहन चिन्तन की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश के वन विभाग ने विगत 08 वर्षाें में 210 करोड़ से अधिक वृक्षारोपण का कार्यक्रम आगे बढ़ाया है। इसके माध्यम से प्रदेश के फाॅरेस्ट कवर को बढ़ाने में मदद मिली है। यह पर्यावरण और प्रकृति के प्रति हमारी कृतज्ञता का उदाहरण है। प्रधानमंत्री जी के प्रयासों से नमामि गंगे परियोजना के बहुत अच्छे परिणाम सामने आये हैं। नमामि गंगे परियोजना का सबसे क्रिटिकल प्वाइंट कानपुर माना जाता था। आज कानपुर में अविरल तथा निर्मल गंगा जी बह रही हैं।
वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य किये हैं। प्रदेश में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। उन्होंने कहा कि जीव सृष्टि के लिए जैव विविधता अत्यन्त आवश्यक है। पृथ्वी पर उपस्थित जीव-जन्तु, वनस्पति आदि आपसी समन्वय पर निर्भर हैं। हमें जैव विविधता संरक्षण की दिशा में सतत् प्रयत्नशील रहना होगा।
इस अवसर पर वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री श्री के0पी0 मलिक, मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन श्री अनिल कुमार, प्रधान वन संरक्षक श्री सुनील कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
——–
[5/23, 4:47 AM] +91 96283 30454: *जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर, दिए निर्देश*

*औद्यानिक खेती को बढावा देने के उद्देश्य से बागवानी विकास कार्यक्रम के लक्ष्यों के प्रस्ताव पर किया गया विचार-विमर्श*

*द बैनर न्यूज़ ब्यूरो/ ओउमजी पाठक “अकिंचन”*

कानपुर देहात

जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना वर्ष 2025-26 में प्रस्तावित लक्ष्यों का अनुमोदन, पर ड्राप मोर क्राप माइक्रोइरीगेशन योजना वर्ष 2025-26 में प्राप्त भौतिक लक्ष्य व प्रधानमन्त्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पी०एम०एफ०एम०ई०) के अन्तर्गत प्राप्त लक्ष्यों की प्रगति समीक्षा कियान्वयन समिति की बैठक मॉ मुक्तेश्वरी सभागार, माती में की गयी। जिसमें औद्यानिक खेती को बढावा देने के उद्देश्य से बागवानी विकास कार्यक्रम के लक्ष्यों के प्रस्ताव प्रेषित कराने हेतु विचार-विमर्श किया गया। जिला उद्यान अधिकारी, डॉ०बल्देव प्रसाद द्वारा बताया गया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत छोटी पौधशाला-01, पौधशाला सुद्धणीकरण-02, बागवानी कार्यक्रम के अन्तर्गत स्ट्राबेरी, ड्रेगनफूट, केला, पपीता, आम, अमरूद, नींबू कुल 43 हे०, शाकभाजी क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम में सब्जियों की खेती हेतु 350 हे०, मशरूम उत्पादन ईकाई की स्थापना-01, लो-कास्ट मशरूम की स्थापना 1000 वर्ग फीट, फूलों की खेती-20 हे०, मसाला की खेती-75 हे०, मेडिसनल एण्ड एरोमेटिक प्लान्ट-15 हे०, संरक्षित खेती (पाली हाउस, शेडनेट हाउस, प्लास्टिक टनल, वाकिंग मल्चिंग-60000 वर्ग मी०, सपोर्ट सिस्टम फॉर वेजीटेबल 25 हे०, फन्सिंग-1 लाख वर्ग मी०, वीड मेट-25000 वर्ग मी०, आई०पी०एम०-सं0 50, जैविक खेती (वर्मी कम्पोस्ट / वर्मीवेड) सं0-57, मौनपालन सं0-515, बागवानी मशीनीकरण (पावर ट्रिलर / ट्रैक्टर / स्पेयर) सं0-104, कृषक प्रशिक्षण-सं० 200, पैक हाउस-सं0-05, सोलर पावर कोल्ड रूम-सं0-01, -सं0-01, कोल्ड स्टोरेज टाइप-सं0-01, टेक्नोलॉजी इंडक्शन / मार्डनाइजेशन आफ कोल्ड स्टोरज-सं0-04, लो-कास्ट प्याज भण्डार ग्रह-सं0-05 एवं गोष्ठी-01 में कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु कुल धनराशि रू0 791.91 लाख की कार्ययोजना का अनुमोदन प्रदान किया गया। पर ड्राप मोर क्राप माइक्रोइरीगेशन योजना वर्ष 2025-26 में ड्रिप इरीगेशन 355 हे०, मिनी स्प्रिंकलर 120 हे0, पोर्टेबल स्प्रिंकलर 669, माइको स्प्रिंकलर 40, सेमी परमानेन्ट 25 एवं लार्ज वाल्यूम रेनगन 210 के उपरोक्त भौतिक एवं वित्तीय धनराशि 733.17 (लाख) की कार्ययोजना का अनुमोदन प्रदान किया गया। जिसमें लगभग 800 कृषकों को लाभान्वित किया जायेगा। प्रधानमन्त्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 1030 ईकाईयों की स्थापना का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। कम प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुये मुख्य विकास अधिकारी को नियमित समीक्षा हेतु डी०आर०पी० वार कार्यों की समीक्षा तथा जिला उद्यान अधिकारी द्वारा 113 प्रस्तावों का जिला स्तरीय कियान्वयन समिति द्वारा अनुमोदन करते हुये मुख्य विकास अधिकारी, द्वारा स्थापित करायी गयी ईकाईयों का सत्यापन कराये जाने के निर्देश दिये गये। प्राप्त लक्ष्यो का लीड बैंक अधिकारी के स्तर से विभिन्न बैंकों को लक्ष्य वितरण तथा पाक्षिक समीक्षा हेतु लीड बैंक अधिकारी को निर्देशित करते हुये लक्ष्य पूर्ण किये जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, उप कृषि निदेशक राम बचन राम, के०वी०के० दलीप नगर के उद्यान वैज्ञानिक डॉ० अरूण कुमार, डॉ० राजेश राय, वै०प्रसार, लीड बैंक के अधिकारी, कानपुर देहात व जनपद स्तरीय कियान्वयन समिति के समस्त सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
[5/23, 4:47 AM] +91 96283 30454: *धोखाधड़ी करके ठगी करने वाली एक महिला अभियुक्त को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार*

 

*गिरफ्तार अभियुक्ता के कब्जे से पुलिस ने एक जोड़ी पायल, एक बाजूबंद सफेद धातु ,एक गले की माला काले मोती व पीले धातु मोती ,एक नाक की नाजपिन पीली धातु तथा 33300 रुपए नगद किए हैं बरामद*

*द बैनर न्यूज़ ब्यूरो /ओउम जी पाठक “अकिंचन”*

कानपुर देहात…. थाना मंगलपुर पुलिस टीम ने ठगी करके पुराने जेवर बदलकर नये जेवर देने की बात कहकर गांव की महिलाओं के साथ धोखाधडी करके जेवर लेने के मामले में वांछित एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्ता के कब्जे से एक जोडी पायल, एक बाजूबन्द सफेद धातु, एक गले की माला काले मोती व पीली धातु मोती, एक नाक की नॉज पिन पीली धातु व 33,300 रूपये पुलिस ने बरामद किए हैं

मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर, आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर रेन्ज, कानपुर, हरीश चन्दर के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात अरविन्द मिश्र के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी व अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में दिनांक 21.05.2025 को थाना मंगलपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 206/2025 धारा 316(2)/318(4)/317(2) बीएनएस बनाम अज्ञात महिला पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने बताया है कि मुकदमा उपरोक्त की विवेचना के दौरान प्रकाश में आयी अभियुक्ता रेखा पत्नी सुरेश उम्र 37 वर्ष निवासिनी काँटा टोली जनपद राँची झारखण्ड को दिनांक 22.05.2025 को झींझक ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे लाइन के किनारे स्टेशन की तरफ कस्बा झींझक थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात से समय कर 10.55 बजे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। एवं गिरफ्तारशुदा अभियुक्ता को माननीय न्यायालय के समक्ष नियमानुसार प्रस्तुत किया जा रहा है । पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्ता रेखा उपरोक्त ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान बताया है कि वह घुमन्तू (खानाबदोश) समुदाय की महिला है। उक्त लोग जगह-जगह स्टेशनों पर झोपडी बना कर रहते है, हमारा कोई स्थायी निवास नही है। मैने गाँव-गाँव घूमकर अलग-अलग महिलाओं से सोने, चाँदी के सामान को नया करने की बात कहकर कई महिलाओं से जेवर लिये थे। जिनमें से कुछ जेवरात को मैने अनजान राह चलते लोगों को बेच दिए है। जेवरात बेचने के बाद जो पैसे मिले थे उसमें से कुछ पैसे खर्च हो गये है तथा 33,300 रू0 मेरे पास शेष बचे है, जो आपने मुझसे बरामद किए गए है तथा शेष जो जेवर बचे थे उनमें एक जोडी पायल, एक बाजूबन्द, एक गले की माला काले मोती व एक नाक की नॉज पिन जो आपको मैने अपनी तलाशी में दिये है । उपरोक्त अभियुक्ता की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मेंउ0नि0 सूरजपाल सिंह ,.हे0कां0 222 शुभनीत सिंह,.म0हे0कां0 196 सरिता यादव शामिल रहे….
[5/23, 4:47 AM] +91 96283 30454: *देश के प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से पुखरायां रेलवे स्टेशन का किया लोकार्पण*

 

*इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान एवं जालौन क्षेत्र के सांसद नारायण दास अहिरवार तथा भाजपा की जिला अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सचान के अलावा भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राहुल अग्निहोत्री मनोज शुक्ला मदन पांडे आदि रहे मौजूद*

कलमकार

कानपुर देहात… देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने राजस्थान प्रांत के बीकानेर से 26000 करोड रुपए की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन शिलान्यास करने के साथ-साथ इन्हें राष्ट्र को समर्पित किया …. इनमें एनसीआर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में जनपद कानपुर देहात के पुखरायां रेलवे स्टेशन में शुक्रवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था…. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने जहां देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का संबोधन सुनो वही उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और राकेश सचान तथा क्षेत्रीय सांसद नारायण दास अहिरवार व अन्य कहीं विशिष्ट जन उपस्थित रहे…. शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री यशस्वी नरेंद्र मोदी जी ने देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया। यह सभी रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आधुनिक रूप में विकसित किए गए हैं।
रेलवे मंत्रालय ने इस योजना के माध्यम से स्टेशनों को आधुनिक ट्रांसपोर्ट हब में बदलने का कार्य प्रारंभ किया है। इस योजना के तहत कानपुर देहात के पुखरायां रेलवे स्टेशन को भी नया स्वरूप दिया गया है।
स्टेशन पुखरायां पर अब वीआईपी कक्ष, स्वच्छ शौचालय, दिव्यांगजनों के लिए विशेष कक्ष, व्हीलचेयर और पेयजल की उचित व्यवस्था की गई है। साथ ही ट्रेनों की समयबद्धता में भी सुधार हुआ है। इस मौके पर उपरोक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उपस्थित जैन समूह का स्वागत किया और ऑनलाइन शामिल हुए 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लोगों की महत्वपूर्ण भागीदारी के प्रति भी प्रधानमंत्री जी ने आभार प्रकट किया इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने राज्यपालों, मुख्यमंत्रियो, उपमुख्यमंत्रियों, उप राज्यपालों और अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति का उल्लेख करते हुए देशभर से जुड़े हुए सभी सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों और नागरिकों को अपनी शुभकामनाएं दी… देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने कहा कि आधुनिक रेलवे स्टेशन का नाम अमृत भारत स्टेशन रखा गया है और ऐसे 100 से अधिक स्टेशनों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने इन स्टेशनों के अद्भुत परिवर्तन को भी देखा है जो स्थानीय कला और इतिहास के प्रदर्शन के रूप में कार्य करते हैं उन्होंने राजस्थान के मंडलगढ़ रेलवे स्टेशन शाहिद महत्वपूर्ण उदाहरणों पर चर्चा की जो राजपूत परंपराओं की भव्यता को दर्शाता है इसके साथ-साथ बिहार का थावे स्टेशन मधुबनी कलाकृति के साथ मां थावे वाली की पवित्र उपस्थिति को दर्शाता है जबकि श्री रंगम रेलवे स्टेशन का डिजाइन श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर से प्रेरणा ले रही है.. गुजरात का डकोर रेलवे स्टेशन रणछोड़ राय जी को श्रद्धांजलि दे रहा है तिरुवन्नामलाई रेलवे स्टेशन ग्रामीण वास्तु कला सिद्धांतों का पालन कर रहा है और बेगम पेट स्टेशन काकतीय राजवंश की वास्तुकला विरासत का प्रतीक है देश के प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि यह अमृत भारत स्टेशन न केवल भारत की हजारों वर्ष पुरानी विरासत को संरक्षित कर रहे हैं बल्कि राज्यों में पर्यटन विकास के लिए उत्प्रेरक के रूप में भी काम कर रहे हैं जिससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों का सृजन होता है देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने देश के निवासियों से स्टेशनों की स्वच्छता और सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया क्योंकि वह ही इन बुनियादी ढांचों के असली मालिक हैं… मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया है कि झांसी रेल मंडल के कुल 13 स्टेशनों का चयन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया गया था इनमें पुखरायां रेलवे स्टेशन का शुक्रवार को माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्चुअल लोकार्पण किया गया पुखरायां रेलवे स्टेशन पर उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री राकेश सचिन तथा जालौन क्षेत्र के सांसद नारायण दास अहिरवार,, भाजपा की जिला अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सचान, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला, राहुल अग्निहोत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम सिंह सिसोदिया, के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों एवं रेलवे अधिकारियों तथा कर्मचारियों की उपस्थिति में वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ आए हुए सभी अतिथियों का रेलवे के अपर मंडल रेल प्रबंधक नंदीश शुक्ला ने स्वागत किया वही श्री शुक्ल ने बताया कि झांसी कानपुर खंड पर स्थित पुखरायां रेलवे स्टेशन को 7. 22 करोड रुपए की लागत से विकसित किया गया है अमृत भारत स्टेशन योजना की वजह से पुखरायां रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हुआ है इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी देश की समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के बारे में सोचते हैं अमृत भारत स्टेशन योजना देश के प्रधानमंत्री जी का एक ऐसा अनूठा प्रयास है जिससे छोटे स्टेशन भी विश्व स्तरीय बन रहे हैं मौजूदा स्टेशन भवन के अग्र भाग में सुधार के अतिरिक्त एक वीआईपी कक्ष का प्रावधान एवं प्रतीक्षालय में सुधार,, कवर ओवर प्लेटफार्म और प्लेटफार्म सर फेसिंग का विस्तार किया गया हैं, प्लेटफार्म पर सामान्य शौचालय के प्रावधान के अलावा पे और यूज़ शौचालय का प्रावधान किया गया है इन सुविधाओं से यात्रियों को एक सुखदअनुभव मिलेगा… इस मौके पर जालौन क्षेत्र के सांसद नारायण दास अहिरवार ने कहा कि अमृत भारत रेलवे स्टेशन यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा इस अवसर पर कॉलेज के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया कार्यक्रम के अंत में सभी की सहभागिता के साथ- साथ एक भव्य तिरंगा यात्रा का भी आयोजन किया गया इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश तिवारी, श्याम सिंह सिसोदिया, राजेश सचान ,राजेंद्र सिंह चौहान, मदन पांडे ,विनोद पांडेय, सौरभ मिश्रा ,संजय सचान ,,कल्लू चौरसिया ,, मनीष श्रीवास्तव के अलावा भारी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई….
[5/23, 4:47 AM] +91 96283 30454: *थाना शिवली पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 268/2014 अंतर्गत धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम अभियुक्त अंकज उर्फ दादा पुत्र स्वर्गीय मूलचंद निवासी नुनारी बहादुरपुर थाना शिवली कानपुर देहात के मामले की माननीय अपर जिला जज- पांच एनडीपीएस एक्ट की अदालत में शुक्रवार को सुनवाई के दौरान उपरोक्त मामले के आरोपी ने माननीय न्यायालय के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार कर लिया तत्पश्चात माननीय न्यायालय ने उपरोक्त मामले के आरोपी को दोष सिद्ध करते हुए उसे 8 माह के सश्रम करवास की सजा से दंडित किया है*,,,, *माननीय न्यायालय ने उपरोक्त मामले के दोषी को10000 रुपए के अर्थ दंड से भी दंडित किया है अर्थ दंड की धनराशि अदा न करने की दशा में उपरोक्त मामले के दोषी को एक माह के अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतने के भी माननीय न्यायालय ने आदेश दिए हैं*,,,, *वहीं शुक्रवार को ही एक दूसरे मुकदमे में भोगनीपुर थाने पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 163/1992 अंतर्गत धारा 25 ए शस्त्र अधिनियम बनाम चंदन सिंह पुत्र छोटेलाल निवासी उसर नगला थाना कुरावली जनपद मैनपुरी के मामले की माननीय न्यायालय मे सुनवाई के दौरान उपरोक्त मामले के आरोपी ने माननीय न्यायालय के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार कर लिया तत्पश्चात माननीय न्यायालय ने उपरोक्त मामले के आरोपी को उपरोक्त अपराध में दोष सिद्ध करते हुए उसे जेल में बिताई गई अवधि एवं माननीय न्यायालय के उठने तक की सजा सुनाई है*,,,, *माननीय न्यायालय ने उपरोक्त मामले के दोषी को1000 रुपए केअर्थदंड से भी दंडित किया है अर्थ दंड की धनराशि अदा न करने की दशा में उपरोक्त मामले के दोषी को 15 दिन के साधारण कारावास की सजा भुगतने के माननीय न्यायालय ने आदेश दिए हैं*,,,,*इस मामले की माननीय जेएम भोगनीपुर की अदालत में चल रही थी सुनवाई*