July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात22जून24*विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन  हेतु संपन्न हुई बैठक*

कानपुर देहात22जून24*विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन  हेतु संपन्न हुई बैठक*

कानपुर देहात22जून24*विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन  हेतु संपन्न हुई बैठक*

*नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई व्यवस्था शत प्रतिशत करें सुनिश्चित*

*स्टेट रैंक में कमी मिलने पर अधिकारी कार्रवाई हेतु रहे तैयार*

कानपुर देहात 22 जून, 2024

विशेष संचारी रोग नियंत्रण 01-07-2024 से 31-07-2024 एवं दस्तक अभियान 11-07-2024 से 31-07-2024 तक जनपद में आयोजित किया जाएगा, जिसके सफल क्रियान्वयन हेतु अन्तर्विभागीय बैठक माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने संबंधित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस बार चलाये जा रहे अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं पूर्व में संचालित अभियान में पाई गई कमियों में सुधार लाते हुए संबंधित विभाग अपनी जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें, जिससे जनपद की रैंकिंग शीर्ष जनपदों में रहे तथा संचारी रोगों से बचाव का उद्देश्य सार्थक हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि प्रदेश की रैंक में जनपद की रैंक कम होती है तो सभी संबंधित विभाग कार्रवाई को तैयार रहे ।उन्होंने समस्त अधिकारियों को प्रत्येक दशा में सोमवार तक अपना माइक्रो प्लान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को माइक्रोप्लान के अनुसार ग्रामों में साफ सफाई व ग्रामों में साफ-सफाई का निरीक्षण कराये जाने तथा इस अभियान में अपनी भूमिका के महत्व को समझकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्रामीण स्तर पर सभी ड्रेनेज को साफ कराए जाने तथा गड्ढ़ों को हटाए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में फागिंग व नालों की सफाई में रैंक विगत वर्ष प्रदेश के औसत से कम पाए जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए इस बार पूर्व से तैयारी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने एमओआईसी की ब्लॉक वर जिम्मेदारी तय करते हुए आशाओं की उपस्थिति माइक्रो प्लान के अनुसार शत प्रतिशत दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया तथा अन्य संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित इलाज सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में एक है। उन्होनें कहा कि सभी विभाग इस अभियान के सफल संचालन हेतु अपनी भूमिका पूर्ण मनोयोग से निभाये तथा सभी विभागों को निर्देश दिये कि वह संचारी रोग नियंत्रण अभियान का सफल आयोजन करें। दस्तक अभियान तथा संचारी अभियान में आशा/आंगनवाड़ी कार्यकत्री की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित की जाए एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत उनकी उपस्थिति दर्ज कराए जाने हेतु जो प्रश्न पूछे जाएं उसकी चेकलिस्ट संबंधित घर पर भी चस्पा की जाए। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों के क्रम में जिस स्थान पर आशा संगिनी की तैनाती नहीं है उसे स्थान पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूर्ण जिम्मेदारियां का निर्वहन सुनिश्चित करेगी। उन्होनें सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बुखार के रोगियों की डेंगू एवं मलेरिया की जांच कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि संचारी रोगो के नियंत्रण के लिए जनपद में दिनांक 01-07-2023 से 31-07-2023 तक एक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा तथा 11.07.2024 से 31.07.2024 तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त कुल 10 विभिन्न विभागों का भी सहयोग प्राप्त किया जाएगा। जिसमें प्रमुख रूप से नगर विकास, ग्राम विकास, पशुपालन विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, संस्कृति विभाग, स्वच्छ भारत मिशन विभाग एवं सूचना विभाग शामिल रहेंगे। दस्तक अभियान के अंतर्गत फ्रंटलाइन वर्कर आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री कुल पांच प्रकार की सूचनाएं घर-घर भ्रमण के दौरान प्राप्त करेंगी, जिसकी प्रति वे उनके घरों पर भी चस्पा करेंगी तथा उन्हें ब्लॉक मुख्यालय पर उपलब्ध कराएंगी। इसी क्रम में आशा, आंगनवाडी कार्यकत्री बुखार के रोगियों की सूची, कुपोषित बच्चों की सूची, क्षेत्रवार ऐसे मकानों की सूची जहां घरों के भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया हो, तैयार करेंगी। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए की दस्तक अभियान के दौरान प्रत्येक घर में सूचना पहुंचे। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अभियान के प्रथम दिन जनपद में कराया गया कार्यों की समीक्षा पूर्ण की जाएगी और यदि कमी मिलती है तो वह स्वयं कार्यस्थल पर निरीक्षण कर संबंधित के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0  परियोजना निदेशक उपनिदेशक कृषि जिला पंचायत राज अधिकारी जिला कृषि अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त एम0ओ0आई0सी आदि उपस्थित रहे।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.