कानपुर देहात18जून24*महिला संबंधी अपराध में वांछित एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल*
कानपुर देहात. रूरा पुलिस ने महिला संबंधी अपराध को अंजाम देने वाले एकनफर अभियुक्त को त्वरित कार्यवाही करके गिरफ्तार कर लिया गया है.. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तनाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले में थाना रूरा पर पंजीकृत अभियोग में वांछित था,
मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर, आलोक सिंह व पुलिस उप महानिरीक्षक, कानपुर रेन्ज, कानपुर, जोगेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में महिला सम्बन्धी घटनाओं की रोकथाम हेतु व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, थाना रूरा पर दिनांक 16.06.2024 को वादिनी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 213/2024 धारा 376/313/452/506 भा0द0वि0 व 5(J)(2)/6 पॉक्सो एक्ट बनाम 04 नफर अभियुक्तगण पंजीकृत किया गया था। विवेचना के क्रम में साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 376(3) भा0द0वि0 व 4(2) पॉक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गई थी। मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रहे नामजद अभियुक्त यशू उर्फ ईशू पुत्र रमेश निवासी ग्राम तिगाई थाना रूरा जनपद कानपुर देहात को दिनांक 17.06.2024 को थाना रूरा पुलिस ने अपने मजबूत सूचना तंत्र के सहयोग से पेट्रोल पम्प के आगे तिगाई मोड थाना रूरा जनपद कानपुर देहात से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक इस मुकदमा के शेष अन्य अभियुक्तगण के विरुद्ध विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है। पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्त को विधिक कार्यवाही के लिए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है, उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी करने में निरीक्षक अपराध सुरजीत सिंह पाल थाना रूरा जनपद कानपुर देहात, का0 413 पुष्पेन्द्र कुमार थाना रूरा जनपद कानपुर देहात का सराहनीय योगदान रहा…
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
मिर्जापुर: 1जुलाई 25 *नगर विधायक ने स्कूल चलो अभियान को झंडी दिखा कर किया शुभारम्भ*
अयोध्या01जुलाई25*दबंगों ने महिलाओं तथा बच्चों को बर्बरता पूर्वक पीटा, ढ़ाया कहर
रोहतास01जुलाई25*अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह* *01 जुलाई 2025 से 6 जुलाई 2025 तक*