कानपुर देहात18जून24*गर्मी के कारण एक ही दिन में हुई दो सगे भाइयों की मौत*
*घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजनों के बीच मचा कोराहम,
रनिया थाना क्षेत्र के वार्ड न 7 शिवाजी नगर निवासी एक56 वर्षीय अधेड़ उम्र के व्यक्ति का सोमवार की रात को उक्त अधेड़ उम्र के व्यक्ति के घर से घर के कमरे में खाना पीना खा कर सो गया के सुबह जब परिजनों ने आवाज दी तो दरवाजा न खुला तो दरवाजा खोल कर देखा तो कमरे में मृत अवस्था में शव पड़ा हुआ था शव देख कर परिजनों में सनसनी फैल गई, देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई वहीं घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों के बीच जहां कोराहम मच गया
प्राप्त जानकारी के आधार पर सोमवार रात लालू दीक्षित उर्फ शेरा पुत्र श्री कांत दीक्षित निवासी वार्ड न 7 शिवाजी
शिवाजी नगर निवासी लाल दीक्षित उर्फ शेरा मानसिक रूप से विक्षिप्त था परिजनों ने बताया कि सोमवार की रात्रि खा पी करके वह अपने कमरे में सोया था जब सुबह परिजन उसे जगाने गए तो देखा कि उनकी मौत हो गई है लोग कायस यही लगाते रहे की अधिक गर्मी होने के चलते शेरा ने दम तोड़ दिया वही दूसरा भाई गुड्डू दीक्षित उम्र 40 शाम करीब 8 बजे रनिया तरौंदा रोड में स्तिथ देशी शराब दुकान के पास शव पड़ा मिला ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मर्चरी हाउस पहुंचाया लोगो का मानना है मृत अधिक नशा होने का अनुमान लगा रहे है क्योंकि मृतक नशे का आदी था एक ही दिन में दो सगे भाइयों की मौत पर परिवारीजनों पर दुख का पहाड़ टूट सा गया है रनिया थाना के एस आई देवेंद्र पाल ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*