कानपुर देहात17सितम्बर24*स्वीकृत आवासों के लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र एवं पूर्व के निर्मित आवासो को चाभी वितरण
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 17.09.2024 को विकास खण्ड अकबरपुर के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अतर्गत वर्ष 2024 के स्वीकृत आवासों के लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र एवं पूर्व के निर्मित आवासो को चाभी वितरण एवं मा० प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का भुवनेश्वर (उड़ीसा) से सजीव प्रसारण कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख आशीष मिश्रा एवं परियोजना निदेशक वीरेन्द्र सिंह ने की । कार्यक्रम में अखिलेश कुमार अग्निहोत्री खण्ड विकास अधिकारी- अकबरपुर , सहायक विकास अधिकारी हरीश कुमार राठौर ,हरिओम सक्सेना एवं प्रवीर सिंह भी उपस्थित रहे।
बैठक में ब्लाक प्रमुख आशीष मिश्र एवं परियोजना निदेशक वीरेन्द्र सिंह ने आवास लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र एवं चाभी वितरित की गई।
इस मौके पर परियोजना निदेशक वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि बर्ष 2024 के स्वीकृत आवासो की प्रथम किस्त मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा जारी की जा चुकी है। प्रत्येक स्वीकृत आवास को तीन किस्तों में धनराशि दी जायेगी तथा 90 दिन की मनरेगा मजदूरी भी दी जायेगी। सभी आवासो में पंचायत राज विभाग से स्वच्छ शौचालय की सुविधा भी दी जायेगी। सभी आवास लाभार्थी मानक के अनुसार अपना आवास का निर्माण शीघ्र पूर्ण करे।
खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि सभी कच्चे घर चिन्हित कर आवास प्रतीक्षा सूची तैयार की जा रही है। ग्राम के सभी दिव्यांग, निराश्रित, अनुजाति एवं दैवीय आपदा से पीड़ित परिवारो को प्राथमिकता पर आवास दिया जायेगा। सभी आवासो की जांच सेक्टर प्रभारियों से करायी जायेगी।
अंत में ब्लाक प्रमुख आशीष मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की मंशा है कि ग्राम में कोई भी आवास कच्चा ना रहे तथा सभी निराश्रित गरीब, विकलांग, दैवीय आपदा से पीड़ित , अनु०जाति एवं अल्पसंख्यक पात्र परिवारों को आवासीय सुविधा मिलेगी। ग्राम प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत मिलकर गरीब पात्र परिवारों को आवास की सुविधा दिलायें।
बैठक में सभी सहायक विकास अधिकारी, सचिव , कार्यालय स्टाफ एवं सभी आवास लाभार्थी उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25*डायन बताकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
पूर्णिया बिहार8जुलाई25*राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार कार्यक्रमा नुसार राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन काआयोजन : सत्र न्यायाधीश
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25* रजीगंज पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पीड़ित परिवार से मिल दिलाया न्याय का भरोसा