July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात16जुलाई24* यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की खास खबरें

कानपुर देहात16जुलाई24* यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की खास खबरें

कानपुर देहात16जुलाई24* यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की खास खबरें

[16/07, 5:27 pm] Punit Rania Knp Dehat: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत, करें आवेदन

कानपुर देहात 16 जुलाई 2024

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोगनीपुर, कानपुर देहात में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY4.0) के अन्तर्गत Electrical Technician कोर्स के बैच का प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जाना है। उक्त प्रशिक्षण पूर्णता निःशुल्क है।
उक्त के संबंध में जानकारी देते हुए नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक शिक्षण संस्थान भोगनीपुर ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणित अभिलेख, आधार कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रतियों एवं 02 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ अपना आवेदन किसी भी कार्यदिवस में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोगनीपुर, कानपुर देहात के कार्यालय में जमा कर सकते है। आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 25.07.2024 अपराह 03:00 तक है। प्रवेश पहले आओ एवं पहले पाओ के आधार पर दिया जायेगा।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
[16/07, 5:55 pm] Punit Rania Knp Dehat: परिवहन विभाग,कानपुर देहात।।

जनपद कानपुर देहात में शासन के निर्देश पर स्कूली वाहनों की प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा चेकिंग का अभियान संचालित हो रहा है और स्कूली वाहनों के फिटनेस सहित मानकों की जांच हेतु शिविर परिवहन कार्यालय, कानपुर देहात में दिनाँक 08 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक आयोजित है।
इस शिविर में संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) कानपुर देहात के द्वारा मानक के अनुरूप प्रत्येक कार्य दिवस में स्कूली वाहनों की जांच की जा रही है। इस संदर्भ में जनपद के ऐसे स्कूल जिनके वाहन पंजीकृत है, उनके प्रबंधक/प्रधानाचार्य को मानकों की सूची सहित पत्राचार भी किया गया है और जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कानपुर देहात को माह जून तक फिटनेस समाप्त 256 वाहनों की सूची अपने स्तर पर कार्यवाही हेतु भेजी गई है। अब तक जनपद में 154 वाहनों की जांच की गई है और 131 वाहन मानक के अनुरूप पाएं गए है जबकि 23 मानक के अनुरूप नही पाए गए।जिन वाहनों के मानक अपूर्ण पाए गए, उनको मानक पूर्ण कराकर प्रस्तुत करने और तब तक वाहन का संचालन न करने हेतु निर्देशित किया गया है। 25 वाहनों को प्रवर्तन दलों के द्वारा चालान/बंद भी किया गया है।
इसी क्रम में ऐसे स्कूली वाहन जिनके द्वारा लंबे समय से फिटनेस प्रमाण-पत्र प्राप्त नही किया गया है,उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आज 06 स्कूली वाहनों का पंजीयन चिन्ह निलंबित करने की कार्यवाही की गई है,आगामी समय मे फिटनेस समाप्त वाहनों के पंजीयन चिन्ह के निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.