October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात15फरवरी*बुलडोजर अगर चलता है तो कहीं भी किसी भी अवैध कब्जेदार को न छोड़े सरकार, तब तो न्याय है-सुरेश वर्मा।

कानपुर देहात15फरवरी*बुलडोजर अगर चलता है तो कहीं भी किसी भी अवैध कब्जेदार को न छोड़े सरकार, तब तो न्याय है-सुरेश वर्मा।

कानपुर देहात15फरवरी*बुलडोजर अगर चलता है तो कहीं भी किसी भी अवैध कब्जेदार को न छोड़े सरकार, तब तो न्याय है-सुरेश वर्मा।

यह कानपुर के कृष्ण गोपाल दीक्षित जी है , इनके फ़ोटो को देखकर ही आपको अंदाज़ा हो गया होगा कि यह कितने बड़े भू माफिया हो सकते हैं ।

गाँव में प्रशासन इनकी झोपड़ी पर बुलडोज़र चलाने पहुँचा तो इनकी पत्नी प्रमिला दीक्षित और हेमा दीक्षित ने ख़ुद को झोंपड़ी में बंद कर लिया और उसमें आग लगा दी । बुलडोज़र चलता रहा और दोनो माँ- बेटी जलकर ख़त्म हो गयी । गोपाल दीक्षित भी उन्हें बचाने में झुलस गये लेकिन बचा ना सके । प्रशासन का पूरा अमला वहाँ पर मौजूद था लेकिन किसी ने उन्हें बचाने का प्रयास नहीं किया ।

पिछले साल इन्ही दिनों में बाबा बुलडोज़र के साथ प्रचार कर रहे थे , प्रचार में बाबा का बुलडोज़र वाला गाना भी बड़ा फ़ेमस हुआ था । हम लोग नफ़रत या जज़्बात में समझ नहीं पाते कि किसी एक व्यक्ति के साथ अन्याय होने का मतलब सभी के साथ अन्याय होने का ख़तरा है ।

अब कुछ लोग इस पर भी खुश हो सकते हैं कि ब्राह्मण के घर बुलडोज़र चला है , कुछ लोग इससे पहले मुस्लिम , दलित या जाट या यादव के घर पर बुलडोज़र चलने पर नाच चुके है । यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहेगा क्योंकि लोग बुलडोज़र चलाने वाले की गलती को नज़रअन्दाज़ करके पीड़ित की पीड़ा में सुख तलाश कर रहे हैं । उन्होंने आज ब्राह्मण के घर चलाया है , कल को बैलेंस करने के लिए किसी पिछड़े या दलित के घर पर चला देंगे और अगर फिर भी बैलेंस ना हुआ तो किसी पूरी मुस्लिम बस्ती पर चला देंगे , फिर दूसरा पक्ष खुश हो जाएगा । ऐसे कब तक चलेगा ??

और हाँ , यह ज्ञान मत देना कि उसने ग्राम समाज की ज़मीन हथिया रखी थी क्योंकि प्रदेश में कितने लोगों ने क्या क्या हथिया रखा है अगर यह बात आम हो जाये तो बुलडोज़र चलाने वालों के लिए मुँह छिपाने की जगह कम पड़ जायेगी ।

अन्याय का समर्थन मत कीजिए । अन्याय किसी के साथ भी हो , उसके लिये आवाज़ उठाइए वरना याद रखिये आपके विरुद्ध जब अन्याय होगा तो आवाज़ उठाने वाला कोई नहीं बचेगा ।
🙏🇮🇳🙏

Taza Khabar