कानपुर देहात15नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की महत्वपूर्ण खबरें
[14/11, 5:10 am] +91 96283 30454: *बाल दिवस की पूर्व संध्या*
*पुलिस अधीक्षक की टीम ने अनाथ और बेसहारा बच्चों को बांटी शैक्षिक सामग्री*
*बच्चे बोले मेरे पापा जब जीवित थे तो पुलिस अंकल की तरह ही दिलाते थे गिफ्ट*
कानपुर देहात।
देख किसी की भीगी पलकें जब अन्तर्मन रोता है । मानव तब मानव होता है।
अपनी स्नेहमयी दयामयी शैली से सबके मन में जगह बनाने वाले कानपुर देहात के जनप्रिय पुलिस अधीक्षक बी बी जी टी एस मूर्ति की पुलिस टीम में नजर आया जहां थानाध्यक्ष रूरा जे पी शर्मा और पुलिस लाइन माती के प्रतिसार निरीक्षक पवन कुमार अनाथ बच्चों को शैक्षिक सामग्री देकर दुहराते बाल दिवस की पूर्व संध्या पर मदर टेरेसा की तरह यह जताते नजर आए कि दुनिया में तुम अकेले नहीं हो हम हैं तुम्हारे साथ। कार्यक्रम का संचालन राज्य अध्यापक अवार्डी नवीन कुमार दीक्षित ने किया। आभार प्रदर्शन प्रधानाध्यापक शनेन्द्र सिंह तोमर ने किया।
रूरा थाना प्रभारी जे पी शर्मा व प्रतिसार निरीक्षक पवन कुमार ने एक बार फिर अपने व्यवहार से लोगों का दिल जीता। थानाध्यक्ष जे पी शर्मा प्रतिसार निरीक्षक पवन कुमार ने रूरा चौकी इंचार्ज राकेश सिंह, सिठमरा चौकी प्रभारी अविनेश चौधरी,एस आई लक्षमन सिंह के साथ सिठमरा चौकी पहुंचकर बिना पिता के जरूरतमंद बच्चों को सिठमरा चौकी बुलाकर उन्हें बाल दिवस की पूर्व संध्या पर बधाई दी उनके अभिभावकों से किसी भी प्रकार की जरूरत होने पर जानकारी देने की बात कही जिससे वह जितनी हो सके उनकी जरूरत को पूरा कर सकें। उन्होंने कहा कि वह हमेशा गरीब असहाय व जरूरतमंदों के साथ हैं । उन्होंने सिठमरा चौकी आए नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ दीपा इस अवसर पर एन सी सी के लेफ्टिनेंट वीर सिंह पाल समाज सेवी गोपी किशन सिठमरा चौकी का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
[14/11, 5:10 am] +91 96283 30454: *5 किलो अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्त लगे पुलिस के हाथ, पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को भेजा जेल*
*पुलिस के मुताबिक बरामद गांजा की कीमत 1 लाख 25 हजार रुपए बताई गई है*
कानपुर देहात। शिवली पुलिस नेचेकिंग के दौरान अन्तर्जनपदीय गांजा तस्करों को एक सफेद रंग की वैगनार UP 78 JT 1488 व 5 किलोग्राम गांजा (कीमत लगभग 1.25 लाख रुपये) के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली ।
मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर, आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक, कानपुर रेन्ज, कानपुर, जोगेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में व पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, थाना शिवली पुलिस ने दिनांक 13.11.2024 को भेवान चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/वाहनों की चेकिंग के दौरान रसूलाबाद की तरफ से आर रही वैगनार कार को चेकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया। लेकिन उपरोक्त बैंगन आर कार का चालक वाहन को तेजी से चलाकर केसरी निवादा नहर के रास्ते की ओर मोड़कर भागने लगा ।जिनको पुलिस टीम ने भेवान चौराहे से लगभग 500 मीटर की दूरी पर केशरी निवादा नहर पटरी पर समय करीब 12.30 बजे पकड़ लिया है। पुलिस ने बताया है कि उपरोक्त वाहन की तलाशी लेने पर कार में बैठे दोनों व्यक्तियों के कब्जे से 5 किलोग्राम नाजायज गांजा (कीमत लगभग 1.25 लाख रुपये) बरामद हुआ है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना शिवली पर मु0अ0सं0 327/2024 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 बनाम पुष्पेन्द्र यादव उर्फ राहुल पुत्र पदमकान्त यादव निवासी ग्राम मरहमताबाद थाना शिवली जनपद कानपुर देहात उम्र 28 वर्ष , दिलदार कंजड़ पुत्र स्व0 लल्लू निवासी ग्राम कंजड डेरा केसरी निवादा थाना शिवली जनपद कानपुर देहात उम्र 34 वर्ष पंजीकृत किया गया है। तथा बरामद वैगनार नं0 UP 78 JT 1488 को 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है। एवं गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है।
शिवली पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त गणों ने पुलिस हिरासत में पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान बताया है कि उपरोक्त लोग कुलदीप निवासी दिल्ली नामक व्यक्ति से गांजा खरीदकर फुटकर में अलग-अलग जगह पर बेचकर लाभ कमाते हैं। आज भी उपरोक्त लोग, गांजा कार में रखकर बेचने के लिये जा रहे थे । पुलिस चेकिंग को देखकर उपरोक्त लोग पकड़े जाने के डर से भागने का प्रयास कर रहे थे। पुष्पेन्द्र उर्फ राहुल यादव इस गैंग का मास्टर माइंड है जो कि अपनी वैगनार कार से मादक पदार्थ गांजा खरीदता व बेचता है। शिवली पुलिस ने बताया है कि गिरफ़्तार अभियुक्तों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पूरे नेटवर्क का अनावरण करने हेतु गिरफ्तारी एवं बरामदगी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। शिवली पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से
01 सफेद रंग की वैगनार नं0 UP 78 JT 1488 जिसे एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है। ,05 किलोग्राम गांजा नाजायाज (कीमत लगभग 1.25 लाख रुपये), 03 अदद मोबाइल फोन एन्ड्रायड, 01 अदद तौल करने का इलेक्ट्रानिक मशीन,जामा तलाशी से प्राप्त 1600/रुपये बरामद हुए हैं।
उपरोक्त अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी करने वाली थाना शिवली पुलिस टीम मेप्रभारी निरीक्षक श्री हरमीत सिंह,उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह, हे0का0 93 बृजेश कुमार,का0 106 वैभव ,का0 877 सत्यवीर,का0 294 राजदीप शामिल रहे।।।
[14/11, 5:10 am] +91 96283 30454: *मंडलायुक्त 14 नवंबर को विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य की करेंगे समीक्षा।*
*इच्छुक व्यक्ति अपने सुझाव कर सकते हैं प्रस्तुत*
कानपुर देहात
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 01.01.2025 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्धारित दावे और आपत्तियों प्राप्त करने की अवधि दिनांक 29.10.2024 से दिनांक 28.11. 2024 तक प्राप्त की जायेगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अमित गुप्ता, आयुक्त, कानपुर मण्डल, कानपुर को रोल प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। आयुक्त, कानपुर मण्डल, कानपुर/रोल प्रेक्षक दिनांक 14.11.2024 को मध्यान्ह 12.00 बजे मां मुक्तेश्वरी सभागार, कलेक्ट्रेट, कानपुर देहात (स्थित माती मुख्यालय) में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करेंगे।
उन्होंने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण के सम्बन्ध में यदि कोई व्यक्ति अपना सुझाव आदि देने का इच्छुक है, तो वह उक्त नियत समय व स्थान पर उपस्थित होकर अपना सुझाव आयुक्त, कानपुर मण्डल, कानपुर/रोल प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं तथा मोबाइल नम्बर 9454417502 पर भी सुझाव दिये जा सकते हैं।
[14/11, 5:10 am] +91 96283 30454: *बिकरू कांड मामले में अभियोजन गवाह से बचाव पक्ष का जिरह का अवसर समाप्त*
कानपुर देहात। बिकरू कांड के मुख्य मामले की सुनवाई एंटी डकैती कोर्ट में चल रही है।बुधवार को मामले में अभियोजन गवाह से जिरह के लिए बचाव पक्ष के उपस्तिथि न होने पर अदालत ने जिरह का अवसर समाप्त कर दिया है। अब अदालत ने सुनवाई के लिए 19 नवंबर की तिथि नियत की है।
चौबेपुर क्षेत्र के बिकरू गांव में दो जुलाई 2020 को दबिश देने गई पुलिस टीम पर विकास दुबे गैंग ने फायरिंग कर दी थी। घटना में आठ पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल हो गए थे। मामले में पुलिस ने 45-50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिसकी सुनवाई एंटी डकैती कोर्ट में चल रही है। सहायक शासकीय अधिवक्ता देवेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में अभियोजन गवाह कांस्टेबल शिवमूरत निषाद से पिछली तिथियों में कई आरोपियों की ओर से बचाव पक्ष की जिरह पूरी की जा चुकी है बुधवार को मामले में अभियोजन गवाह अदालत में मौजूद रहा लेकिन आरोपी शिव तिवारी की ओर से जिरह के लिए बचाव पक्ष के उपस्तिथि न होने पर अदालत ने जिरह का अवसर समाप्त कर अभियोजन के अगले गवाह को तलब किया है । अब अदालत ने सुनवाई को 19 नवंबर की तिथि नियत की है।
[14/11, 5:10 am] +91 96283 30454: *भोगनीपुर पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करके भेजा जेल*
कानपुर देहात।थाना भोगनीपुर पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों से 02 अदद अवैध देशी तमंचों के साथ 02 नफर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर लिया है।
मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर आलोक सिंह व पुलिस उप महानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र कानपुर जोगेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम, शस्त्र बरामदगी व वाँछित/वारण्टी अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना भोगनीपुर पुलिस ने दौराने क्षेत्र भ्रमण अनफासुल पुत्र हमीदुर्रहमान कुरैशी निवासी टण्डन बाजार अमरौधा थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात उम्र करीब 22 वर्ष को एक अदद देशी पिस्टल नाजायज व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ मोहल्ला पटेल नगर अग्रेजी शराब ठेका तिराहे से ग्राम बनियानी की ओर लगभग 250 कदम दूरी पर रास्ते से समय करीब 00.40 बजे गिरफ्तार कर लिया है।तथा 01 अन्य अभियुक्त अभिषेक शुक्ला उर्फ लकी पुत्र विश्वनाथ शुक्ला निवासी गदाईखेड़ा थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात उम्र करीब 24 वर्ष को एक अदद देशी तमंचा नाजायज 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ पिलखिनी मोड़ से पिलखिनी की तरफ 50 कदम की दूरी पर रास्ते से समय करीब 01.35 बजे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया है कि उपरोक्त अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना भोगनीपुर पर मु0अ0सं0 335/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम अनफासुल पुत्र हमीदुर्रहमान कुरैशी उपरोक्त व मु0अ0सं0 336/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम अभिषेक शुक्ला उपरोक्त पंजीकृत किया गया है। एवं गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर विधिक कार्यवाही की गई है। पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त गणों के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।
उपरोक्त दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली थाना भोगनीपुर पुलिस टीम मे उ0नि0 अवनीश कुमार वर्मा थाना भोगनीपुर का0दे0, उ0नि0 शोभित कटियार चौकी प्रभारी अमरौधा थाना भोगनीपुर का0दे0, हे0कां0 351 ज्ञानवीर सिंह थाना भोगनीपुर का0दे0,कां0 629 सोनू चौधरी थाना भोगनीपुर का0दे0,कां0 654 विनय सिसौदिया थाना भोगनीपुर का0दे,कां0 246 शैलेन्द्र चौधरी थाना भोगनीपुर का0दे0,कां0 435 अभय यादव थाना भोगनीपुर का0दे0 शामिल रहे।।
[14/11, 5:10 am] +91 96283 30454: *मा0 उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 केशव प्रसाद मौर्य ने मूसानगर कानपुर देहात में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत कहा उत्तर प्रदेश सरकार विकास के पथ पर अग्रसर।*
कानपुर देहात
मा० उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश श्री केशव प्रसाद मौर्य जी, जनपद कानपुर देहात के अखण्ड परमधाम नंदिनी गौशाला सेवा समिति, मुक्तानगर, मूसानगर कानपुर देहात व 32वें भक्ति योग वेदांत संत सम्मेलन श्रीमद्भागवत कथा और शतचंडी महायज्ञ एवं सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियों व सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री, मा0 मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में देश एवं प्रदेश लगातार उन्नति के पथ पर अग्रसर है। हमारी सरकार की योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही हैं व उनके जीवन में गुणात्मक सुधार ला रही हैं। मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारी सरकार विकसित भारत के संकल्प को लेकर लगातार आगे बढ़ रही है। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान व विकास के बारे में लोगों को अश्वथ किया। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण व अधिक संख्या में लोग उपस्थित रहे।
[14/11, 5:10 am] +91 96283 30454: **प्राधिकरण अधिवक्ता की पैरवी से आरोपियों की जमानत मंजूर*
कानपुर देहात। घाटमपुर व भोगनीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से दुष्कर्म व किशोर से कुकर्म मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। मामले की सुनवाई माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 13 पाक्सो कोर्ट में चल रही है। मामले में बचाव पक्ष ने आरोपित की जमानत को प्रार्थना पत्र दिया था, जिस पर सुनवाई करते हुए माननीय न्यायालय ने मेडिकल रिपोर्ट व साक्ष्यों के आधार पर आरोपितों की जमानत मंजूर की।
चीफ एलएडीसी संजय शुक्ला ने बताया कि भोगनीपुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही वसीम पर बेटे से कुकर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया था कि नवरात्र में गांव में जागरण कार्यक्रम में उसका पुत्र भी गया था। बेटे को शौच लगने पर वह तालाब के किनारे चला गया, जहां गांव का वसीम उसे पकड़कर जबरदस्ती बगिया के अंदर ले गया और उसके साथ गलत काम किया। बेटे के चीखने की आवाज सुन ग्रामीण पहुंचे तो आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा किया था। वहीं घाटमपुर के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बेटी से दुष्कर्म मामले में लाला उर्फ आरिफ का मुकदमा दर्ज कराया था। दोनों मामलों की सुनवाई माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 13 पाक्सो कोर्ट में चल रही हैं। मामले में बचाव पक्ष ने जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। बचाव पक्ष से चीफ एलएडीसी संजय शुक्ला व अधिवक्ता आशुतोष पाठक ने तर्क दिया कि दोनों पक्षों में विवाद था, जिसमें विवेचक ने अपने दायित्व का पालन नहीं किया। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायालय ने मेडिकल रिपोर्ट व साक्ष्यों के आधार पर आरोपितों की जमानत मंजूर की।
[14/11, 5:10 am] +91 96283 30454: *चोरी की मोटरसाइकिल समेत तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल*
*गिरफ्तार अभियुक्तों में दो बाल बाल अपचारी भी शामिल*
कानपुर देहात।थाना राजपुर पुलिस ने अपने मजबूत सूचना तंत्र के सहयोग से 03 नफर मोटरसाइकिल चोरों को 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया है।
मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर, आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक, कानपुर रेन्ज, कानपुर, जोगेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस आधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में चोरी की घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे “जागते रहो अभियान” विशेष अभियान के क्रम में, थाना राजपुर पुलिस टीम दिनांक 12/13.11.2024 की रात्रि में नैनपुर ग्राम के पुलिया के पास,चौधरी नरेन्द्र एजुकेशन सेंटर के पास संदिग्ध वस्तु/वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग कर रही थी इसी दौरान ग्राम रमऊ की तरफ एक मोटर साइकिल पर सवार 03 लोग आये ।जिनको मौके पर चैकिंग हेतु पुलिस टीम ने रोका। तो मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट होने के कारण उक्त व्यक्तियों से पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल चोरी की पाई गई। तत्पश्चात पुलिस टीम ने अभियुक्त अंकित बाबू पुत्र महेश कुमार उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम कथरी थाना सट्टी जनपद कानपुर देहात व नफर बाल अपचारी अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल नं0 UP77 AJ 1148 चेसिस नं0 MBLHAW116MHJ51538 स्पेलेंडर प्लस की बरामद की गई । पुलिस ने बताया है किबरामद की गयी मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में वाहन स्वामी द्वारा दिनांक 04.11.2024 को थाना भोगनीपुर में मु0अ0सं0 334/24 धारा 303(2) BNS पंजीकृत कराया गया था। एवं गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध में थाना राजपुर पर मु0अ0सं0-75/24 धारा 317(2) बीएनएस किया गया है। तथा गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
उपरोक्त दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तार करने वाली थाना राजपुर पुलिस टीम मेथानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम,उ0नि0 सूरजपाल सिंह,हे0का0 84 प्रदीप,हे0का0 119 चालकधीरेन्द्र कुमार शामिल रहे।।।
[14/11, 5:10 am] +91 96283 30454: **खाद भंडार का औचक निरीक्षण कर की गई कार्यवाही,*
कानपुर देहात ।जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद कानपुर देहात में दिनांकः- 05.11.2024 को तहसीलदार रसूलाबाद एवं वरिष्ठ प्रावधिक सहायक ग्रुप-ए (उर्वरक निरीक्षक) के द्वारा तहसील रसूलावाद के कृष्णा खाद भण्डार सिठाउमताना के प्रतिष्ठांन पर अनिमित्ता होनें के कारण उक्त प्रतिष्ठांन का उर्वरक स्टाक को सीज कर दिया गया था, जिसका सत्यापन करानें पर चैहदी में भिन्नता पायी गयी है जिस कारण उपरोक्त के प्रोपराइटर पर आवश्यक वस्तु अधिनियम- 1955 की धारा 3/7 के अन्तर्गत प्राथमिक सूचना रिर्पोट दर्ज करायी गयी। साथ ही यूरिया टाॅप-20 बायर्स में प्रदर्शित हो रहे उर्वरक विकेताओ की जांच जिलाधिकारी द्वारा करायी गयी। जांच में दोषी पाये गये उर्वरक विक्रेताओं- बाला जी खाद भण्डार अकबरपुर, मां कालिका खाद भण्डार मोहाना, शिव खाद भण्डार अकबरपुर, सचान टेडर्स कुरवा खुर्द माती, मां रतनगढ बीज एवं खाद भण्डार नाहरपुर एवं जय बाला जी खाद भण्डार जिठौली का उर्वरक ब्रिक्री प्रधिकार पत्र निलम्बित करते हुये स्पष्टीकरण चाहा गया था, स्पष्टीकरण संतोषजनक न होनें के कारण उपरोक्त बिक्रेताओं का उर्वरक बिक्री प्रधिकार पत्र तीन माह के लिये यूरिया बिक्री के लिये डिबार किया गया। तिवारी टेडर्स बरौर एवं धर्मेन्द खाद भण्डार माचा का उर्वरक बिक्री प्रधिकार पत्र निलम्बित करते हुये स्पष्टीकरण चाहा गया है, स्पष्टीकरण प्राप्त होने उपरान्त आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
समस्त उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि निर्धारित दर पर आधार, खतौनी के अनुसार फसल संस्तुति के आधार पर उर्वरकों का वितरण किया जाए। बिना पी0ओ0एस0 मशीन के किसी भी प्रकार का कोई उर्वरक वितरण न किया जाए। साथ ही स्टाॅक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर एवं रेट व स्टाॅक बोर्ड को अध्यतन रखा जाए। सभी दिये गए निर्देशों का उर्वरक वितरण में पालन किया जाए। अन्यथा की स्थिति में उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अन्तर्गत कठोर कार्यवाही की जाएगी।
[14/11, 5:10 am] +91 96283 30454: *अलग अलग मामलों में चार दोषियों को अदालत ने दी सजा*
कानपुर देहात। रूरा ,शिवली व मूसानगर थाना क्षेत्रों में दर्ज चार मुकदमों की सुनवाई करते हुए अदालत ने चार आरोपियों को दोषसिद्ध करते हुए न्यायालय उठने तक न्यायिक अभिरक्षा में रहने के साथ ही अर्थदंड से दण्डित किया है
थाना रूरा की पुलिस ने वर्ष 2003 में पुत्तन तिवारी को धारा 401 भा0द0वि0 में जेल में बितायी गयी सजा की अवधि व 1000 रुपये का अर्थदण्ड, धारा 411 भा0द0वि0 में जेल में बितायी गयी सजा की अवधि व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में जेल में बितायी गयी सजा की अवधि व 500 रुपये वहीं मारपीट के मामले में अभियुक्त लल्ली पुत्र देवी निवासी रैरी को *न्यायालय उठने तक की सजा व 1000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।वहीं थाना शिवली में दर्ज आबकारी अधिनियम सुरेन्द्र सिंह उर्फ पप्पू पुत्र छोटे सिंह 2. यदुनाथ सिंह पुत्र जोर सिंह निवासी गारव मैथा थाना शिवली जनपद कानपुर देहात को माननीय न्यायालय ACJM-1 जनपद कानपुर देहात द्वारा दोष सिद्ध करते हुए मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्तगण को न्यायालय उठने तक की सजा व 1500-1500 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने की दशा में *10-10 दिवस के साधारण कारावास* की सजा भुगतनी होगी।
थाना मूसानगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 137A/1999 धारा 323/325/504 भा0द0वि0* बनाम अभियुक्ता सुशीला पुत्री लक्ष्मीनरायन निवासी सरौठा थाना मूसानगर जनपद कानपुर देहात को माननीय न्यायालय *ACJM-1* जनपद कानपुर देहात द्वारा दोष सिद्ध करते हुए मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्ता को न्यायालय उठने तक की सजा व 1800 रुपये* के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने की दशा में 10 दिवस के साधारण कारावास* की सजा भुगतनी होगी।
[15/11, 5:17 am] +91 96283 30454: *जनपद में कृषि यंत्रो पर अनुदान हेतु ई-लाटरी में माध्यम से किसान चयनित*
कानपुर देहात 14 नवंबर 2024
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यकारी समिति द्वारा कृषि यंत्रों हेतु आवेदन करने वाले किसाना के समक्ष विकास खण्डवार विभागीय पोर्टल के माध्यम से ई लाॅटरी दिनांक 14.11.2024 को प्रातः 11ः00 बजे से सम्पन्न कराई गई। उप कृषि निदेशक, कानपुर देहात द्वारा अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि यंत्रीकरण की समस्त योजनाओं के अंतर्गत रू0 10000/- से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यंत्र/कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेन्टर, हाई टेक हब् फार कस्टम हायरिंग, थ्रेसिंग फ्लोर एवं स्माल गोदाम इत्यादि के अन्तर्गत पूर्व में आनलाइन आवेदन करने वाले कृषको मे से लाभार्थियों का चयन ई-लाटरी प्रक्रिया के माध्यम से विकासखण्डवार/योजनावार/यंत्रवार ई-लाटरी से किया गया है। समिति के सदस्यों एवं उपस्थित आवदेक कृषकों द्वारा 01 से 99 के मध्य निर्धारित रेण्डम संख्यावार माॅकचक्र चलाये गये तथा अंतिम चक्र के आधार पर लाभार्थियों का चयन किया गया। विकास खण्डवार/योजनावार/कृषि यंत्रवार निर्धारित लक्ष्य के अनुसार लाभार्थियों तथा निर्धारित लक्ष्य के 50 प्रतिशत संख्या के आवेदक प्रतीक्षारत चयनित किये गये है। जिन कृषि यंत्रो की बुकिंग विकास खण्डवार निर्धारित लक्ष्य की सीमा तक ही हुयी है, उन समस्त कृषकों की बुकिंग कन्फर्म की जा चुकी है, इसलिए उनके लिए ई-लाटरी प्रक्रिया नहीं चलायी गयी।
जिलाधिकारी एवं जिला स्तरीय समिति द्वारा समस्त चयनित सदस्यों को बधाई दी गयी तथा अवगत कराया गया कि समस्त चयनित/प्रतिक्षारत लाभार्थियों के पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर एस0एम0एस0 के माध्यम से बुकिंग कंफर्म/प्रतीक्षारत होने की सूचना प्रेषित की जा चुकी है। चयनित लाभार्थियों को निर्धारित समयावधि में upyantratracking.in ंपोर्टल पर पंजीकृत अधिकृत विक्रेताओं से कृषि यत्र क्रय कर, बिल पोर्टल पर सत्यापन हेतु अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे नियमानुसार सत्यापन कर, लाभार्थी कृषकों को अनुदान की धनराशि का भुगतान डी0बी0टी0 के माध्यम से हस्तानान्तरित किया जा सके। आयोजित बैठक में कृषि विभागy द्वारा संचालित यंत्रीकरण की विभिन्न योजनाओं के पटल सहायक एवं कृषि यंत्र हेतु आवेदन करने वाले 54 कृषकांे के साथ-साथ जिला स्तरीय समिति में सदस्य के रूप में नामित उप कृषि निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक, कार्यक्रम समन्वयक, कृषि विज्ञान केन्द्र, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, प्रगतिशील कृषक बलजीत सिंह, श्रीलाल, बाबूलाल निषाद, चन्द्रशेखर राठौर एवं सेल्फ हेल्प गु्रप के प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया।
[15/11, 5:17 am] +91 96283 30454: *आगामी 23 व 24 नवम्बर 2024 को विशेष अभियान में मतदेय स्थलों पर मतदाताओं को शत प्रतिशत पंजीकरण हेतु करें प्रेरितः मण्डलायुक्त*
*स्वीप गतिविधियों में लायें तेजी तथा फीडिंग कार्य को समय से पूर्ण करेंः मण्डलायुक्त*
कानपुर देहात 14 नवम्बर 2024
आयुक्त, कानपुर मण्डल, कानपुर अमित गुप्ता, रोल प्रेक्षक महोदय की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व जिलाधिकारी आलोक सिंह की उपस्थिति में मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की आयोग द्वारा निर्धारित तिथियों पर जनपद में संचालित विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की गयी तथा आगामी तिथियों 23 व 24 नवम्बर 2024 को विशेष अभियान में मतदेय स्थलों पर मतदाताओं का शत प्रतिशत पंजीकरण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी पात्र मतदाता जो 01.01.2025 को 18 वर्ष व उससे अधिक आयु प्राप्त कर चुके है, वह अपने मतदेय स्थल पर जाकर निर्वाचक नामावलियों में अपना नाम दर्ज करा सकते है। उन्होंने समस्त निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में सघन पर्यवेक्षण किये जाने तथा नामित बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यो व फार्म-6, 7 व 8 में की जा रहीं कार्यवाही पर भी दृष्टि रखने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद में लिंगानुपात पर विशेष ध्यान देने तथा ई0पी0 अनुपात को बनाये रखने के भी निर्देश दिये। स्वीप गतिविधियों में तेजी लाये जाने तथा फीडिंग कार्य को समय से पूर्ण किये जाने के भी निर्देश दिये। इस दौरान मण्डलायुक्त द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देर्श सम्बन्धित को दिये। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग तथा नियुक्त बीएलए की सूची क्षेत्रवार उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की। उन्होंने समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि नियुक्त बीएलए द्वारा क्षेत्र में छूटे हुए मतदाताओं को मतदाता सूची में सम्मलित किये जाने हेतु सम्बन्धित बीएलओ से समन्वय स्थापित कर मतदाता पुनरीक्षण कार्यों को त्रुटि रहित पूर्ण कराया जाये तथा जिन बीएलओ द्वारा अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्पक्षता के साथ नही किया जा रहा हो उनकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित रूप में की जाये।
इस मौके पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, सम्बन्धित उप जिलाधिकारी व तहसीलदार सहित सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक/प्रभारी स्वीप व अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
[15/11, 5:17 am] +91 96283 30454: *अश्लीलता के दोषी को तीन साल की सजा*
कानपुर देहात।अकबरपुर क्षेत्र के एक गांव में करीब दस साल पहले खेत से वापस लौट रही किशोरी को जबरन खेतों में घसीटकर युवक ने उसके साथ अश्लीलता की थी ।मामले में पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।जिसकी सुनवाई करते हुए पॉक्सो कोर्ट ने आरोपी को दोषसिद्ध करते हुए उसे तीन साल के कारावास की सजा सुनाई इसके साथ ही अर्थदंड भी लगाया है।
विशेष लोक अभियोजक विकास सिंह ने बताया कि अकबरपुर क्षेत्र के रहने वाली पीड़िता के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी इसमें बताया था कि 27 जनवरी 2014 की सुबह उसकी पुत्री शौच करके खेतों से वापस अा रही थी तभी रास्ते में गांव के संदीप ने उसकी पुत्री को बुरी नियत से पकड़ कर जबरन खेतों में घसीट ले गया और उसके साथ अश्लीलता करने लगा।उसकी पुत्री के शोर मचाने पर वह दौड़कर मौके पर पहुंचा तो संदीप भाग निकला ।पुलिस ने मामले की विवेचना करते हुए आरोपी के खिलाफ आरोपपत्र अदालत में पेश किए थे ।मामले की सुनवाई करते हुए माननीय अपर जिला जज 13/पॉक्सो एक्ट श्री शरद कुमार त्रिपाठी की अदालत में चल रही थी।गुरुवार को अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आरोपी को दोषसिद्ध करते हुए उसे तीन साल के कारावास की सजा सुनाई इसके साथ ही उस पर दस हजार रूपए अर्थदंड लगाया है वहीं अर्थदंड अदा न करने पर एक माह का अतरिक्त कारावास काटने के आदेश दिए हैं।
[15/11, 5:17 am] +91 96283 30454: *बाल दिवस पर आयोजित जागरूकता शिविरों में प्राधिकरण के सचिव ने आमजनमानस को किया जागरूक*
*जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/माननीय अपर जिला जज श्री हिमांशु कुमार सिंह ने चाचा नेहरू के जीवन काल के संस्मरणों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुये छात्रों एवं छात्राओं को पढ़ाया कानून का पाठ*
कानपुर देहात 14 नवंबर 2024
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा-निर्देशन में दिनांक 14.11.2024 दिन गुरुवार को श्री हिमांशु कुमार सिंह, अपर जिला जज/नामित सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात द्वारा उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा-निर्देश एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जय प्रकाश तिवारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशन में “बाल दिवस” पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें ब्राइट एंजल पब्लिक स्कूल, अकबरपुर, कानपुर देहात व क्षेत्रीय इण्टर कॉलेज, फतेहपुर रोशनाई, रनियां कानपुर देहात तथा जनपद की समस्त तहसीलों द्वारा भी अपने अपने तहसील में संचालित विद्यालयों में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किये गये। उपरोक्त दोनों विद्यालयों में अपर जिला जज / नामित सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हिमांशु कुमार सिंह द्वारा विशेष विधिक जानकारियां वहां उपस्थित छात्र- छात्राओं व शिक्षकगणों को दी गयी एवं विधिक साक्षरता विषय पर कानूनी प्रावधानों एवं संविधान के बारे में बताया गया।
अपर जिला जज/नामित सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि पर्यावरण की शुद्धता के लिए अधिक से अधिक वृक्ष रोपित करने का विशेष अभियान चलाया जाना चाहिए तथा अपने विधिक अधिकारों के प्रति हर आम नागरिक को जागरूक होना चाहिए। इस दौरान प्रमुख रूप से सह जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समन्वयक सत्यनारायण कटियार एवं प्राधिकरण कार्यालय के सुबोध कटियार व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

More Stories
कौशाम्बी 15/11/25*ग्राम नौडिया मंगल पांडेय नगर के ग्रामीणों के आने जाने का रास्ता पानी भरने से बन्द*
सुल्तानपुर 13/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुल्तानपुर जनपद की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
अयोध्या11/11/2025*अयोध्या पुलिस का सराहनीय कार्य। ई-रिक्शा में महिला का छूटा पर्स कराया वापस