कानपुर देहात से प्रशान्त शर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक
कानपुर देहात12मई24*अपर जिलाधिकारी ने हीट वेव (लू) के दृष्टिगत समस्त मतदाताओं से की अपील**
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) केशव नाथ गुप्ता कानपुर देहात ने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील करते हुए कहा।
*वृद्ध, शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्ति एवं गर्भवती महिलाएं प्रातः काल में मतदान करें।
*हल्के रंग और पूरे आस्तीन के सूती वस्त्र धारण करें।
*अपने शरीर में पानी की कमी ना होने दें इसलिए पानी का बोतल हमेशा अपने साथ रखें।
*धूप में मतदान स्थल पर जाने हेतु छाते और गमछा,दुपट्टा,टोपी आदी का प्रयोग करें।
*छोटी बच्चों को मतदान स्थल पर ना लेकर जाए।
*कतार में खड़े वृद्ध, शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्तियों एवं गर्भवती महिलाओं को मतदान करने में प्राथमिकता दें।
*प्रत्येक मतदाता राष्ट्र- निर्माता स्वयं का और अन्य का भी ध्यान रखें।
**आपदा विशेषज्ञ अश्वनी वर्मा* ने कहा की इस चुनाव के पर्व पर समस्त मतदाता मतदान अवश्य करें।
*मतदान स्थल पर यदि कोई व्यक्ति लू व डायरिया आदि से प्रभावित होता है तो तत्काल बी0एल0ओ0 से ओ0 आर0 एस 0 प्राप्त कर प्रभात व्यक्ति को
पीने के लिए दे।
*पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहे हल्के रंग के सूती कपड़े पहने, लू लगने के लक्षणों को पहचाने तथा कमजोरी लगे, सिर दर्द हो, उल्टी महसूस हो तो फौरन चिकित्सक से संपर्क करें।
संवाददाता प्रशांत शर्मा कानपुर देहात।
More Stories
लखनऊ07जुलाई25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री
कानपुर नगर7जुलाई25*पुलिस कार्यवाही को मज़ाक समझी थी क्या*
कानपुर नगर7जुलाई25*कानपुर पीड़ित परिवार ने गुजैनी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी पर जताई नाराज़गी*