November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात11नवंबर25*तालाबों के अतिक्रमण, घरेलु मल-जल की रोकथाम तथा सौदर्यीकरण हेतु कार्ययोजना के संबंध में हुई बैठक*

कानपुर देहात11नवंबर25*तालाबों के अतिक्रमण, घरेलु मल-जल की रोकथाम तथा सौदर्यीकरण हेतु कार्ययोजना के संबंध में हुई बैठक*

कानपुर देहात11नवंबर25*तालाबों के अतिक्रमण, घरेलु मल-जल की रोकथाम तथा सौदर्यीकरण हेतु कार्ययोजना के संबंध में हुई बैठक*

*मा0 राष्ट्रीय हरित अधिकरण, के तहत तालाबों के अतिक्रमण, घरेलु मल-जल की रोकथाम तथा सौदर्यीकरण हेतु कार्ययोजना के संबंध में हुई बैठक*

मा0 राष्ट्रीय हरित अधिकरण, नई दिल्ली में योजित मेघराज सिंह बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य में पारित के अनुपालन में जिलाधिकारी कपिल सिंह के अध्यक्षता में सम्बन्धित विभागों के साथ समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई, जिसमें मुख्य रूप से मा0 राष्ट्रीय हरित अधिकरण में जनपद कानपुर देहात में स्थित तालाबों के अतिक्रमण, घरेलु मल-जल की रोकथाम तथा सौदर्यीकरण हेतु एक समयबद्ध कार्ययोजना दाखिल की गयी थी जिसमें जिलास्तरीय अधिकारीयों के स्तर से जो कार्यावाही की जानी थी, की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गयी, मुख्य रूप से उपजिलाधिकारियों द्वारा उनकी तहसील क्षेत्रान्तर्गत स्थित कुल तालाबों की संख्या, स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण को हटाना, तथा तालाबों की साफ-सफाई व सौदर्यीकरण का कार्य जनपद के शहरी क्षेत्रों में नगर निकायों द्वारा एवं ग्रामीण क्षेत्रों/ब्लाक स्तर पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा किये जाने के निर्देश दिये गये। इसकें अतिरिक्त साफ-सफाई एवं सौदर्यीकृत तालाबों कि जल गुणता का मापन प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड द्वारा कर संकलित रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त स्थानीय निकायों के अधिशासी अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, मतस्य अधिकारी एवं क्षे़त्रीय अधिकारी प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Taza Khabar