August 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात11अगस्त25*कमालपुर खोदन गौशाला में लापरवाही पर हुई कार्रवाई, ग्राम सचिव निलंबित

कानपुर देहात11अगस्त25*कमालपुर खोदन गौशाला में लापरवाही पर हुई कार्रवाई, ग्राम सचिव निलंबित

कानपुर देहात11अगस्त25*कमालपुर खोदन गौशाला में लापरवाही पर हुई कार्रवाई, ग्राम सचिव निलंबित, पशु चिकित्साधिकारी का वेतन रोका बीडीओ व प्रधान को नोटिस

विकास खंड शिवराजपुर के वृहद गौ आश्रय स्थल, कमालपुर खोदन में लापरवाही मिलने पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। ग्राम पंचायत सचिव राकेश झा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वृहद गौवंश आश्रय स्थल के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमाकांत सिंह का वेतन रोकते हुए उन्हें नोटिस दिया गया है। वहीं, खंड विकास अधिकारी शिवराजपुर श्री बलराम और ग्राम प्रधान कमलेश कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।

निरीक्षण में गौशाला में चार गौवंश बीमार और कमजोर पाए गए। एक गौवंश की 9 अगस्त को मृत्यु हो चुकी थी, जिसका नियमानुसार निस्तारण किया गया। बीमार गौवंश का उपचार जारी है। गौशाला में पर्याप्त भूसा और साइलेज मिला, जबकि शेड के बाहर कीचड़ था, जिसे साफ कराया गया।

गौशाला में इस समय कुल 361 गौवंश संरक्षित हैं। निरीक्षण में पाया गया कि ग्राम पंचायत सचिव ने अभिलेख अद्यतन नहीं किए थे, जिन्हें तत्काल अद्यतन करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि लापरवाही और शिथिल पर्यवेक्षण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जिम्मेदारों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

Taza Khabar