November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात10नवम्बर25*प्रधानमन्त्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनान्तर्गत की गयी बैठक*

कानपुर देहात10नवम्बर25*प्रधानमन्त्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनान्तर्गत की गयी बैठक*

कानपुर देहात10नवम्बर25*प्रधानमन्त्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनान्तर्गत की गयी बैठक*

आज दिनांक 10.11.2025 को प्रधानमन्त्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनान्तर्गत जिला उद्यान अधिकारी, डॉ०बल्देव प्रसाद, कानपुर देहात द्वारा डी०आर०पी० की उपस्थिति में समीक्षा बैठक की गयी। जिसमें नवागन्तुक डी०आर०पी० को योजना से सम्बन्धित पोर्टल की जानकारी व योजनान्तर्गत लगाये जाने वाले उद्योगों की जानकारी दी गयी तथा यह भी अवगत कराया गया कि किसी स्तर पर कठिनाई आने पर जनपद में पूर्व से तैनात डी०आर०पी० से सहयोग लेते हुये पोर्टल पर प्रति सप्ताह न्यूनतम 03 आवेदन प्रस्तुत किये जायें। ताकि लक्ष्यों की पूर्ति की जा सके। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सुशील त्रिपाठी व हरिकृष्ण द्वारा डी०आर०पी० के रूप में सन्तोषजनक कार्य न करने के कारण चयन निरस्त कर दिया गया है तथा उनके आंवटित लक्ष्यों को नये डी०आर०पी० को आंवटित करने हेतु योजना प्रभारी को निर्देश दिये गये। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सोलर आटा चक्की, आटा स्पेलर के अतिरिक्त बेकरी, काजू, सहजन आधारित उद्योग सब्जियों के डी-हाइड्रेशन एवं दुग्ध के उत्पादों से तैयार होने वाले उद्योगों को प्राथमिकता दी जाये। साथ ही साथ फील्ड भ्रमण के दौरान विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी कृषकों/ उद्यमियों को देने हेतु सभी जनपद के रिसोर्स पर्सन को प्रचार-प्रसार हेतु आवाहन किया गया।

Taza Khabar