कानपुर देहात09मई24*लोकसभा चुनाव दृष्टिगत पुलिस, अर्धसैनिक बलों के साथ पैदल मार्च किया गया।
रनिया कानपुर देहात- लोकसभा चुनाव का समय जैसे जैसे निकट आता जा रहा है वैसे ही जिले व प्रशासनिक अधिकारियों में भी जनता के प्रति सुरक्षा जागरूकता उस समय दिखा जब रनिया थाना प्रभारी एवं अर्धसैनिक बल के जवानों ने कस्बा रनिया के प्रमुख मार्गों का पैदल गस्त कर यहां के निवासियों को सुरक्षा का एहसास कराया और भ्रमण के दौरान रुक-रुक कर थाना प्रभारी द्वारा लोगों से मतदान करने की अपील के साथ-साथ अराजक तत्वों के प्रति वार्ता की जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी द्वारा समय-समय पर अपने आला अधिकारियों के आदेशों का हमेशा पालन किया जाता है उसी कड़ी में बृहस्पतिवार को थाना प्रभारी महेंद्र सिंह पटेल एवं अर्धसैनिक बलों के जवानों सहित कस्बा रनिया के प्रमुख मार्गों का पैदल गस्त करते हुए लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाने का पूरा प्रयास किया सबसे पहले चिटिकपुर चौराहे से बाजार रोड होते हुए जब पुलिस बल रनिया बाजार पहुंचा तो वहां पर दुकानदारों से वार्ता करते हुए महेंद्र सिंह पटेल द्वारा कहा गया कि आप लोग अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगे जिससे अराजक तत्वों का हौसला कम हो सके और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम न दे सके यदि किसी अराजक तत्व पर आप लोगों को शक होता है तो हमें तुरंत फोन द्वारा अवगत कराये जिससे हम लोग आपकी सेवा में तत्पर हो सके और आप लोग निश्चिंत होकर देश के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपना मतदान अवश्य करें जिस पर सभी व्यापारियों ने उन्हें पूर्ण रूप से भरोसा दिलाया कि वह हमेशा उनका सहयोग करेंगे उसके उपरांत पुलिस बल आगे बढ़ा और रनिया पड़ाव पर पहुंचा तो अरे तिरछे खड़े वाहनों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आप लोग यदि अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे तो मजबूरन उन्हें कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी और आप लोगों के द्वारा वाहन खड़े करने के कारण आए दिन कोई ना कोई हादसे होते रहते हैं इसलिए आप लोग वहां न खड़ा करें जिससे यहां पर दुर्घटनाओं को रोका जा सके उसके बाद पुलिस बल काफिला किसरवल रोड होते हुए थाने पर समाप्त हुआ
संवाददाता प्रशांत शर्मा कानपुर देहात यूपीआजतक

More Stories
अयोध्या 13 जनवरी 26*गांव-गांव पहुंचेगी बैंकिंग सुविधा,दो स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बनीं बीसी सखी
अयोध्या 13जनवरी26*रुदौली ब्लॉक परिसर में 36 दिव्यांगों को वितरित की गई ट्राई साइकिल
अयोध्या 13 जनवरी 26*नगर पंचायत माँ कामाख्या धाम की बोर्ड बैठक में 4 करोड़ के विकास प्रस्ताव पारित