कानपुर देहात08अप्रैल25*जिलाधिकारी ने की राजस्व कार्यो की समीक्षा, दिए निर्देश*
जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने तहसीलवार राजस्व कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा खतौनी व अन्य भूमि अभिलेखों के अद्यतन, नामांतरण, वरासत मामलों के त्वरित निस्तारण, राजस्व वसूली, विभिन्न धारा अंतर्गत वादों के निस्तारण आदि की विस्तृत समीक्षा की गई।उन्होंने निर्देश दिए कि सभी लंबित वरासत एवं नामांतरण प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए साथ ही, राजस्व वसूली के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाय।जिलाधिकारी ने राजस्व वादों के निस्तारण, स्टांप वाद आदि की समीक्षा कर विस्तृत दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुराने लंबित वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाए। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न धाराओं के अंतर्गत वादों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। जिलाधिकारी ने आडिट आपत्तियों, बेदखली वाद का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस, तहसील दिवस व सीएम हेल्पलाइन से संबंधित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण निर्धारित समयावधि में कराया जाए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि जनहित से जुड़े मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्य में शिथिलता बरतने वालों की जवाबदेही तय की जाएगी।अंत में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे राजस्व कार्यों में पारदर्शिता, तत्परता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करें ताकि आम जनता को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराई जा सके।बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दुष्यंत कुमार मौर्य, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

More Stories
इटावा २४जनवरी २६*पॉक्सो मामले में लापरवाही पर सिविल लाइन इंस्पेक्टर और क्राइम इंस्पेक्टर निलंबित…
लखनऊ 24 जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………*
अयोध्या२४जनवरी 26 *प्रभारी मंत्री ने प्रयागराज में अनशन पर बैठे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर बयान दिया।