कानपुर देहात06अक्टूबर23*जमीन के विवाद में खूनी संघर्ष, दो भाई की बेरहमी से हत्या*
गजनेर के निनाया गांव में जमीनी विवाद में आरोपितों ने परिवार पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया व दो भाइयों की हत्या कर दी। परिवार के ही चार लोग घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। एसपी व एएसपी ने गांव पहुंचकर जानकारी ली,
गांव के सत्यनारायण शर्मा ने कई वर्ष पहले गांव में ही एक जमीन ली थी। इस पर गांव के ही मोहन शुक्ला के परिवार से विवाद चल रहा था। गुरुवार रात इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हो गया इसके बाद मोहन ने स्वजन अंजनी,सुंदर व अन्य के साथ लाठी डंडे लेकर हमला कर दिया और जमकर मारा,
इससे 70 वर्षीय सत्यनारायण,उनके भाई 56 वर्षीय रामवीर, रामवीर की पत्नी मधु, बेटी मीनू, काजल व बेटा संजू घायल हो गए। उन्हें सीएचसी से कानपुर रेफर किया गया था। जहां शुक्रवार सुबह सत्यनारायण व रामवीर की मौत हो गई। इधर गांव वालों को सुबह मौत का पता चला तो भीड़ जुट गई,
सीओ अरुण सिंह व गजनेर पुलिस पहुंची। घर पर ताला होने से ग्रामीणों से जानकारी ली व एक टीम अस्पताल को गई। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया की प्लाट पर आरोपितों के पिकअप खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ था। आरोपितों की तलाश में टीम लगी है।
More Stories
उन्नाव3अगस्त25*16 साल बाद याददाश्त आने पर घर लौटी सलमा
अयोध्या3अगस्त25*प्राथमिक विद्यालय जैसुखपुर में जलभराव से पठन पाठन प्रभावित,
उन्नाव3अगस्त25*ट्रेन से उतरते समय फिसले उन्नाव पुलिस के मुख्य आरक्षी, हादसे में पैर कटकर अलग हुआ**