कानपुर देहात03मार्च25*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डिस्टिक्ट को-आपरेटिव डेवलपमेन्ट कमेटी की हुई बैठक, दिए गए निर्देश*
संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 2025 को अतंर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाये जाने की घोषणा की गयी है, जिसके क्रम में सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डिस्टिक्ट को-आपरेटिव डेवलपमेन्ट कमेटी गठित करने की अपेक्षा की गयी है।
जनपद स्तर पर जिलाधिकारी द्वारा कमेटी का गठन किया गया है, जिसकी बैठक जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) दुष्यंत कुमार मौर्य एवं प्रवीण कुमार, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता उ०प्र०, कानपुर देहात सदस्य संयोजक व अन्य सदस्यों के साथ मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में सम्पन्न की गयी, सदस्य संयोजक द्वारा सहकारिता विभाग की योजनाओं के सम्बन्ध में चर्चा की गयी तथा जिलाधिकारी द्वारा 04 प्रस्तावित बी-पैक्स का गठन कराने, जिला सहकारी बैंक लि० कानपुर को दुग्ध, मत्स्य, समितियों को सदस्य बनाकर समिति सदस्यों के मध्य ऋण वितरण बढाने पर बल दिया गया तथा नयी दुग्ध समितियो के गठन के लक्ष्य 07 के सापेक्ष 02 गठित की गयी है, जिसे दिनांक-15.03.2025 तक शत्-प्रतिशत गठन कराने, 155 दुग्ध समितियों के परिसमापन कार्यवाही पूर्ण करने तथा 288 निष्क्रिय दुग्ध समितियों को सक्रिय करने के निर्देश दुग्ध विभाग को दिये गये है। सहकारिता विभाग की अवशेष 22 निष्क्रिय समितियों को अग्रिम खरीफ अभियान तक सक्रिय कर उर्वरक व्यवसाय कराये जाने के निर्देश के साथ बैंठक सम्पन्न की गयी।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
भागलपुर5जुलाई25*श्री श्री 108 जगन्नाथ स्वामी की शोभा यात्रा निकाली भागलपुर शहर में
लखनऊ5जुलाई25*DM लखनऊ विशाख G की अध्यक्षता में तहसील बीकेटी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।
मिर्जापुर: 5 जुलाई 25 *संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन*