कानपुर देहात01दिसंबर24*ओंकारेश्वर विद्यालय में छात्र छत्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में अपने हुनर दिखाये।
कानपुर देहात से पुनीत शर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक
*कानपुर देहात के रनिया कस्बे में संचालित ओंकारेश्वर विद्यालय में आकर्षक मॉडल प्रस्तुत कर विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने दिखाया अपना हुनर*
*जनपद कानपुर देहात के रनिया कस्बे में संचालित ओंकारेश्वर विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने आकर्षक मॉडल प्रस्तुत कर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया विज्ञान प्रदर्शनी में कोशिका, हृदय रोग, ब्लड ग्रुप, हाइड्रोलिक पॉवरट्रैक, लेजर सिक्योरिटी, ई वी चार्जिंग स्टेशन, पॉल्यूशन वर्किंग मॉडल, मानव नेत्र, फाइटर टैंक, संबंधित मॉडल प्रस्तुत किये मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे माननीय अपर जिला जज श्री हिमांशु कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर देहात कार्यालय के जिला कोऑर्डिनेटर सत्यनारायण कटियार, विज्ञान क्लब के नोडल धर्मेंद्र द्विवेदी, एवं 108 102 एंबुलेंस सेवा कानपुर देहात के प्रोग्राम प्रबंधक सुनील कुमार का विद्यालय के प्रबंधक बी एस त्रिवेदी कल्पना त्रिवेदी आनंद त्रिवेदी ओउम जी पाठक ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर अपर जिला जज का सम्मान किया सभी बच्चों और शिक्षकों के बेहतरीन प्रयासों की माननीय अपर जिला जज श्री हिमांशु कुमार ने जमकर प्रशंसा की, वहीं पर उन्होंने कहा कि विद्यालय में बहुत ही अच्छी बच्चों के द्वारा विशाल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं की यह बड़ी उपलब्धि है इससे छात्रों में वैज्ञानिक बौद्धिक मे विकास होगा*,,,,,
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*