कानपुर देहात 9 जनवरी 2026**प्रधानमन्त्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनान्तर्गत हुई बैठक*
कानपुर देहात *प्रधानमन्त्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनान्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर देहात विधान जायसवाल की अध्यक्षता में बैंकर्स, स्टेक होल्डर्स एवं डी०आर०पी० की उपस्थिति में समीक्षा बैठक हुई। जिसमें जिला उद्यान अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद कानपुर देहात की रैंक सातवें नम्बर पर है मुख्य विकास अधिकारी, द्वारा बैठक में उपस्थित लोगों का परिचय प्राप्त करते हुये बैठक प्रारम्भ की गयी। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये अवगत कराया गया कि अब तक 1454 कुल आवेदन प्रस्तुत किये गये जिसके सापेक्ष 442 बैंक लोन विभिन्न बैंको के स्तर से स्वीकृत किये गये तथा 406 आवेदन विभिन्न बैंकों द्वारा अस्वीकृत किये गये। जिसमें स्टेट बैंक द्वारा 218 प्रस्ताव के सापेक्ष 117, बडौदा यू०पी०बैंक द्वारा 362 के सापेक्ष 105 तथा बैंक आफ बडौदा द्वारा 179 के सापेक्ष 82 प्रस्ताव अस्वीकृत किये गये। जो असतोन्षजनक स्थिति है। मुख्य विकास अधिकारी, द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये अस्वीकृत आवेदनों अभ्यार्थियों की कांउसिलिंग करते हुये एक सप्ताह के अन्दर तिथि निर्धारित कर विभिन्न बैंकों की आमने-सामने वार्ता कर स्वीकृत/अस्वीकृत का निर्णय लिये जाने के निर्देश दिये गये। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 1030 लक्ष्य के सापेक्ष 442 आवेदन स्वीकृत करते हुये 374 ईकाई स्थापित करायी जा चुकी है तथा 65 ईकाई की स्थापना का कार्य प्रगति पर है। मुख्य विकास अधिकारी, महोदय द्वारा डी०आर०पी०वार समीक्षा करते हुये निर्देश दिये गये कि अंकित यादव, नेहा देवी एवं राकेश कुमार गुप्ता द्वारा कोई कार्य न किये जाने के फलस्वरूप इनकी सेवा समाप्ति कराये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में राकेश कुमार, अग्रणी जिला प्रबन्धक, उमेश गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी, प्रदीप कुमार, जिला समन्वयक बडौदा यू०पी०बैंक, अनूप कुमार, भारतीय स्टेट बैंक प्रबन्धक, अखिलेश कुमार अग्निहोत्री, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, निखा सचान, आजीविका मिशन एवं प्रतिनिधियों के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण, डी०आर०पी० एवं पटल सहायक, रमेश चन्द्र कटियार उपस्थित रहे।

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*