कानपुर देहात 7 सितंबर 2024 *दिव्यांगजन (मूक बधिर) पुरूष बेरोजगारों के लिए 9 सितंबर को आयोजित होगा रोजगार मेला*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला रोजगार सहायता अधिकारी शशि तिवारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात द्वारा दिव्यांगजनों (मूक बधिर) पुरूष बेरोजगारों के लिए दिनॉक 09/09/2024 स्थान जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर माती, कानपुर देहात में विशेष दिव्यांग (मूक बधिर) रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनी द्वारा ऑफलाइन साक्षात्कार किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में कक्षा-08 पास एवं उससे उपर एवं उम्र 18-50 वर्ष के अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीयन करा ले। यह रोजगार मेला पुर्णतः निःशुल्क है।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
सहारनपुर15अक्टूबर25*मिशन शक्ति एण्टी रोमियो टीम का सराहनीय कार्य…
पूर्णिया बिहार15अक्टूबर25*पटना हाई कोर्ट मुख्य न्यायाधीश ने धमदाहा,बनमनखीओर बायसी अनुमंडल कोर्ट के भवन का शिलान्यास किया।
मथुरा15अक्टूबर 25*मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले में सभी थाना अंतर्गत महिलाओं को किया गया जागरूक एवं आत्मनिर्भर *