कानपुर देहात 7 मार्च 2025 अवैध खनन मे ट्रैक्टर ट्राली वा हाइड्रा सीज।*
रूरा: अवैध खनन करते हुए रसूलाबाद तहसील के ग्राम भौरा में दो ट्रैक्टर, दो ट्राली, एक ट्रैक्टर हाइड्रा पकड़ कर सीज कर दिया गया है ग्राम भौरा में अवैध रुप से मिट्टी खनन मे राजस्व टीम ने दो टैक्टर दो ट्राली, एक ट्रैक्टर हाइड्रा को पकड़ कर सीज की कार्यवाही की है। राजस्व टीम की कार्यवाही से खनन माफियाओं में हडकंप मच गया है। थाना क्षेत्र में अवैध मिटटी खनन जोरो पर है। आसपास गाँवों में मिटटी के खनन कर माफिया लाखों रुपए का राजस्व की क्षति पहुचा रहे हैं। गुरुवार की शाम को ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची लेखपाल अनीता ने ग्राम भौरा में हो रहे खनन में छापा मारा। लेखपाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मिटटी लदी ट्रैक्टर-ट्राली, एक हाइड्रा पकड ली। थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि दो ट्रैक्टर-ट्राली, एक मिट्टी खोदने वाला हाइड्रा सीज कर थाना परिसर में खड़ा करवाया गया है जिसकी सूचना खनन अधिकारियों दी गई हैं।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
नई दिल्ली15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
पटना15अक्टूबर25*खेसारी लाल यादव राजद की तरफ से करेंगे पॉलिटिकल बैटिंग, पत्नी के चुनाव लड़ने पर कही ये बात*
रामपुर15अक्टूबर25*आज़म खान ने सरकार द्वारा Y केटेगरी कि सुरक्षा मिलने पर क्या कहा-