*कानपुर देहात 30 जुलाई 2025*जिला कारागार कानपुर देहात का निरीक्षण किया गया।
माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के तत्वाधान में व माननीय अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तेज प्रताप तिवारी जी के कुशल निर्देशन में जिला कारागार, कानपुर देहात का नामित सचिव हिमांशु कुमार सिंह के द्वारा साप्ताहिक निरीक्षण किया गया, जिसमें जेल में निरूद्ध बन्दियों से खाने-पीने एवं रहने व स्वास्थ व दवा की समस्या इत्यादि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी व उचित पौष्टिक भोजन सभी बन्दियों को देने हेतु निर्देशित किया गया विशेषकर ऐसी महिलायें जिनके साथ छोटे बच्चे भी जेल में ही संवासित हैं। इस दौरान कु० विजयलक्ष्मी, उपजेलर उपस्थित रहीं।
More Stories
*नई दिल्ली01 अगस्त – 2025 तक की देश दुनिया से बड़ी खबरें*
लखनऊ01अगस्त25*आज से UPI को लेकर बदल गए ये नियम*