कानपुर देहात 3 सितम्बर 24 *आधा दर्जन बदमाशों ने एक युवक पर किया जानलेवा हमला*
कानपुर देहात में आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने गांव के युवक पर जान से मारने की नीयत से किया हमला। युवक पर अवैध असलहा से किया फायर। युवक ने नीचे लेट कर बचाई अपनी जान। जान से मारने की धमकी देकर दो लोग मौके से हुए फरार। अन्य चार लोगों को गांव के ग्रामीणों ने घेराबंदी कर पड़ा। पकड़े गए बदमाशों के पास से अवैध तमंचा हॉकी ग्रामीणों ने किया बरामद। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अवैध असलम सहित युवकों को किया गिरफ्तार।
मंगलपुर थाना क्षेत्र के दशहरी गांव में उसे समय हड़कंपा मच गया। जब गांव के ही युवक भूपेंद्र और शैलेंद्र पुत्र गोविंद सिंह के द्वारा अपने पांच बाहरी साथी विवेक कुमार पुत्र संजय कुमार प्रजापति निवासी नोनरी थाना डेरापुर, भरत सिंह पुत्र राजू सिंह निवासी परौख, कृष्ण सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी परौख, दीपक सिंह पुत्र उदय प्रताप सिंह गौर निवासी परौख, और साथ ही अंकित चौहान पुत्र नवल सिंह चौहान निवासी नोनरी के साथ मिलकर गांव के प्राइमरी स्कूल के पास देवेश बाबू पुत्र सियाराम को जान से मारने की नीयत से घेर लिया। उसके साथ गाली गलौज करने लगे । देवेश ने जब गाली गलौज करने से मना किया तो जान से मारने की नियत से असलाहे से फायर कर दिया। देवेश ने जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया। फायर की आवाज और देवेश की आवाज सुनकर गांव के सैकड़ो लोग प्राइमरी स्कूल की तरफ दौड़े। गांव के लोगों को आता हुआ देखकर भूपेंद्र और शैलेंद्र देवेश को फरसा और चपड़ लहराते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
More Stories
सहारनपुर6जुलाई25*मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर डी.आई.जी ने की ऑनलाइन गोष्ठी, दिए सख्त दिशा-निर्देश*
पीलीभीत6जुलाई25*गश्त के दौरान सिपाही की बेरहमी से पिटाई
कटनी म0प्र06जुलाई25*इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन (IREF) के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जारी