कानपुर देहात 27 अगस्त 2025*सरला द्विवेदी महाविद्यालय अकबरपुर में 29 अगस्त को लगेगा निःशुल्क रोजगार मेला*
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात के द्वारा पुरुष / महिला बेरोजगारों अभ्यिर्थियो के लिए दिनांक 29/08/2025, स्थान सरला द्विवेदी महाविद्यालय अकबरपुर, कानपुर देहात में प्रातः 10:30 बजे से निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमें निजी क्षेत्र की (13) कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में आई०टी०आई०, नान आई०टी०आई० डिप्लोमा, स्नातक उर्तीण अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। सेवायोजन विभाग द्वारा विकसित नवीन पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर जॉब सीकर पंजीयन की व्यवस्था है। जनपद के अन्य अभ्यर्थी “जॉब सीकर में अपना पंजीयन कराकर सेवायोजन विभाग की कॅरियर काउन्सिलिंग, रोजगार मेला, कॅम्पस प्लेसमेन्ट आदि सेवाओं का लाभ उठा सकते है।
More Stories
हाथरस18अक्टूबर25* व्यापारी से लूट का प्रयास हुआ। पुलिस ने ओमवीर सिंह और सूर्यदेव को गिरफ्तार किया
वाराणसी18अक्टूबर25*धनतेरस पर मां स्वर्ण अन्नपूर्णा की एक झलक पाने के लिए दूर दराज के भक्तों का काशी पहुंचना आरंभ हो गया
बाँदा18अक्टूबर25*हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 02 अभियुक्तों को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।