कानपुर देहात 27 अगस्त 2024 *पोरवाल महाविद्यालय राजपुर में 29 अगस्त को लगेगा रोजगार मेला*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला रोजगार सहायता अधिकारी शशि तिवारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात द्वारा पुरुष / महिला बेरोजगारों के लिए दिनाँक 29/08/2024 स्थान श्री रामप्रकाश पोरवाल महाविद्यालय राजपुर कानपुर देहात में प्रातः 10ः00 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। जिसमें MARKETING OFFICERA] ELECRICIAN] TYRES AND TUBES MANUFACTURING इत्यादि पदों हेतु प्रतिभाग कर रही हैं। इस रोजगार मेले में आई०टी०आई०, नान आई०टी०आई० उर्तीण अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। मेले में आए अभ्यर्थियों का रोजगार संगम पोर्टल पर पंजियन भी किया जायेगा। इस हेतु अभ्यर्थी अपने शैक्षिक प्रमाण-पत्र तथा जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति ले आयेगें। सेवायोजन विभाग द्वारा विकसित नपीन पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर जॉब सीकर नियोजक एवं संस्थान के पंजीयन की व्यवस्था है। जनपद कानपुर देहात के समस्त टेक्निकल/नॉन टेक्निकल शिक्षण संस्थान, स्नातकोत्तर महाविद्यालय अपना पंजीयन ’इंस्ट्रीटयूट रजिस्ट्रेशन में कराए एव उसमें अध्ययनरत अभ्यर्थी अपना पंजियन “कैम्पस प्लेसमेन्ट’ में कराये। जनपद के अन्य अभ्यर्थी “जॉब सीकर में अपना पंजीयन कराकर सेवायोनज विभाग की कॅरियर काउन्सिलिंग, रोजगार मेला, कॅम्पस प्लेसमेन्ट आदि सेवायों का लाभ उठा सकते है। यह रोजगार मेला पुर्णतः निःशुल्क है।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
नई दिल्ली15अक्टूबर25*सुप्रीम कोर्ट ने दीपावली पर दिल्ली एनसीआर में ग्रीन क्रैकर के इस्तेमाल की इजाजत दी
लखनऊ15अक्टूबर25*बिहार विधानसभा चुनाव में आगजर्वर बने UP के IAS अफ़सर*
गोवा15अक्टूबर25*गोवा के कृषि मंत्री रवि नाइक का निधन !!