July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 24 जुलाई 2024 *खाद, बीज एवं कीटनाशक बिक्री के लाइसेन्स अब बनेंगे आनलाइन*

कानपुर देहात 24 जुलाई 2024 *खाद, बीज एवं कीटनाशक बिक्री के लाइसेन्स अब बनेंगे आनलाइन*

कानपुर देहात 24 जुलाई 2024 *खाद, बीज एवं कीटनाशक बिक्री के लाइसेन्स अब बनेंगे आनलाइन*

जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर उमेश गुप्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार ने जनहित गारन्टी योजना के तहत उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक के आनलाइन लाइसेन्स जारी करने की व्यवस्था लागू कर दी है। काॅमन सर्विस सेन्टर से upagricultre. com की साइट पर जाकर जनहित गारन्टी योजना पोर्टल पर क्लिक कर आनलाइन प्रणाली के माध्यम से आवश्यक अभिलेख और निर्धारित फीस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक के आवेदन कर सकते हैं। लाइसेन्स जारी करने की प्रक्रिया पूर्णतयः आनलाइन है। इसमें किसी तरह के अभिलेख को कार्यालय लाने की आवश्यकता नहीं है। लाइसेन्स के किये मांगे गये सभी अभिलेख पोर्टल पर फीड और अपलोड करने हैं। आवेदक स्तर से आनलाइन लाइसेन्स के लिये आवेदन के बाद कृषि कार्यालय से उसके सत्यापन की कार्यवाही पूरी की जायेगी। इसके बाद आवेदक की ओर से लाइसेन्स फीस भी आनलाइन जमा करने का प्राविधान है। आवेदक आवेदन के एक महीने के अन्दर काॅमन सर्विस सेन्टर से लाइसेन्स डाउनलोड कराकर इसे प्राप्त कर सकते हैं।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.