कानपुर देहात 23 जुलाई 2024 *अपर जिलाधिकारी ने की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, दिए निर्देश*
*सड़क सुरक्षा के नियमों का अधिकारी कराए पालनः अपर जिलाधिकारी*
*अपर जिलाधिकारी ने स्कूल वाहन के वाहन चालकों के चरित्र सत्यापन, लाइसेंस की जांच कराये जाने के दिये निर्देश*
कानपुर देहात 23 जुलाई 2024
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में लोक निर्माण विभाग द्वारा अपर जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि एन0एच0 पर अनधिकृत कट को बंद करने की कार्यवाही व रनियां में सर्विस रोड़ से विद्युत पोल हटाये जाने की कार्यवाही की जा रही है, जिसके संबंध में अपर जिलाधिकारी ने कराए जा रहे कार्यों की फोटोग्राफ लोकेशन सहित उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी ने एन0एच0ए0आई0 के पदाधिकारियों को विभिन्न कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने ओवर स्पीडिंग रोकने, स्वचालित चालान व्यवस्था लगाने, रोड पर रंबल स्ट्रिप बनाने, साइनेज बोर्ड आदि लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग आपस में समन्वय कर ट्रैफिक नियमों का पालन कराए, जो ट्रैफिक नियमों का पालन नही कर रहे हैं उन पर प्रभावी कार्यवाही करें। बैठक में नबीपुर में अण्डर पास बनाये जाने के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी को एनएचआई के पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, शीघ्र ही अण्डर पास का निर्माण कराया जायेगा।
इसके अतिरिक्त परिवहन विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 548 स्कूल वाहन पंजीकृत है, जिसमें से 150 वाहनों का फिटनेस वर्तमान में फेल है, इसमें से 42 के पंजीयन निलम्बन की कार्यवाही की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 8 से 22 जुलाई के मध्य स्कूली वाहनों की सघन जांच की गयी, जिसमें 55 वाहन मानक के अनुरूप न पाये जाने पर सीजर की कार्यवाही की गयी। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने स्कूल वाहन के वाहन चालकों के चरित्र सत्यापन, लाइसेंस की जांच कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्कूली वाहनों के रजिस्ट्रेशन, फिटनेस आदि की जांच नियमित समय अन्तराल पर की जाये।
बैठक में एक्सीएन पीडब्लूडी, परिवहन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित सम्बन्धित अधिकारीगण, विद्यालयों के प्रबन्धक आदि उपस्थित रहे।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*