July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 23 जुलाई 2024 *अपर जिलाधिकारी ने की अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा।*

कानपुर देहात 23 जुलाई 2024 *अपर जिलाधिकारी ने की अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा।*

कानपुर देहात 23 जुलाई 2024 *अपर जिलाधिकारी ने की अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा।*

*लंबित वादों का प्राथमिकता के आधार पर करायें शीघ्र निस्तारण: अपर जिलाधिकारी*

कानपुर देहात 23 जुलाई 2024

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी अमित कुमार के अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई । बैठक में सर्वप्रथम दोषसिद्ध, दोषमुक्त वादों तथा टॉप टेन मामलों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिए गए। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि पॉक्सो एक्ट तथा गंभीर अपराध से जुड़े मामलों में संवेदनशील होकर कार्यवाही कराएं । सभी जिला अभियोजन पदाधिकारी, सहायक अभियोजन पदाधिकारी, लोक अभियोजक और अपर लोक अभियोजक को स्पीड ट्रायल से संबंधित मामलों के निष्पादन में प्रगति लाने हेतु निर्देश दिए। इससे पहले उन्होंने स्पीडी ट्रायल से संबंधित मामलों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की साथ ही एक्साइज एक्ट, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, एससी-एसटी एक्ट, हत्या, डकैती, बलात्कार, शस्त्र अधिनियम से संबंधित महत्वपूर्ण एवं गंभीर मामलों को चिह्नित करते हुए उसके निष्पादन के निर्देश दिये।
मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय तथा संबंधित अधिकारीगण, अभियोजन पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.