कानपुर देहात 22 अप्रैल 25*जनपद कानपुर देहात में स्थापित होंगे 750 सूक्ष्म लघु उद्योग*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला उद्यानअधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा स्वंय का रोजगार विकसित करने के उद्देश्य से प्रधानमन्त्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्न्यन योजना के अन्तर्गत वर्ष 2025-26 में 750 सूक्ष्म ईकाईयों की स्थापना का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिला उद्यान अधिकारी, डॉ०बल्देव प्रसाद द्वारा बताया गया है कि इच्छुक व्यक्ति, समूह/एफ०पी०ओ० जनपद में कार्यरत जिला रिसोर्स पर्सन (डी०आर०पी०) के माध्यम से ऑनलाइन बेवसाइट www.pmfme.mofpi.gov.in से आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति आटा चक्की, आयल स्पेलर, मसाला चक्की, धान पालसर, चिप्स, पापड़, मिठाई उद्योग, फूटस उद्योग अन्य पेय पदार्थ, बेकरी उत्पाद, दुग्ध उद्योग आदि का उद्योग स्थापित करने के लिये 35 प्रतिशत अनुदान अधिकतम रू0 10 लाख बैंक लोन के माध्यम से सब्सिडी के रूप में प्राप्त कर सकते है।आवेदक के पास स्वंय / पैत्रिक जमीन, आधार, पेन कार्ड, बैंक पासबुक एवं शपथ पत्र आदि अभिलेख होना चाहिये। जनपद में कार्यरत जनपदीय रिसोर्स पर्सन द्वारा प्रोजेक्ट तैयार करने, बैंक लोन स्वीकृत कराने तथा ईकाई के संचालन एवं फार्मुलाइजेशन हेतु सहयोग किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये योजना प्रभारी पूनम अवस्थी (6393120747) एवं जनपद में कार्यरत डी०आर०पी० अशोक कुमार (9936945031), अभिषेक सचान (8858104597) शिवम त्रिपाठ (8896708944), सुनील (8881439918), विकास सचान (7084852017) एवं प्रबुद्ध श्रमशील (9044982219) से योजना की जानकारी कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-