कानपुर देहात 20 सितम्बर 2024
मूसानगर। नगर पंचायत के गांधी नगर में रास्ते में अवैध निर्माण को हटवाया।
एसडीएम ने राजस्व टीम के साथ कस्बे के वार्ड नंबर 2 गांधीनगर में पहुंचकर आम रास्ते में बने अवैध निर्माण को जेसीबी से हटवाया । शुक्रवार दोपहर एसडीएम भोगनीपुर सर्वेश कुमार राजस्व टीम के साथ कस्बे के वार्ड नंबर 2 गांधीनगर में पहुंचकर आम रास्ते के कब्जे को हटवाया। बताया कि राजस्व अभिलेखों में गाटा संख्या 230 में साठ फीट चौड़ा आम रास्ता दर्ज है। इस पर कस्बे के इलियास ने अवैध निर्माण कर रखा है । उक्त अवैध निर्माण को जेसीबी से हटवाया गया साथ ही लोगों से सरकारी जमीन में निर्माण न करने की अपील की। सीओ संजय सिंह राजस्व निरीक्षक अखिलेश कुमार स्थानीय लेखपाल राघवेंद्र सिंह मौजूद रहे।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25*डायन बताकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
पूर्णिया बिहार8जुलाई25*राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार कार्यक्रमा नुसार राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन काआयोजन : सत्र न्यायाधीश
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25* रजीगंज पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पीड़ित परिवार से मिल दिलाया न्याय का भरोसा