January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 20 दिसंबर 2025**हाईटेक नर्सरी में गर्मी की सब्जी वेहन तैयार करायें किसान भाई*

कानपुर देहात 20 दिसंबर 2025**हाईटेक नर्सरी में गर्मी की सब्जी वेहन तैयार करायें किसान भाई*

कानपुर देहात 20 दिसंबर 2025**हाईटेक नर्सरी में गर्मी की सब्जी वेहन तैयार करायें किसान भाई*

कानपुर देहात *जिला उद्यान अधिकारी डॉ बल्देव प्रसाद ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा कानपुर-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे राजकीय कृषि प्रक्षेत्र, (चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्व विद्यालय, कानपुर के परिसर में) डींद्य, वि०ख० मलासा, कानपुर देहात हाईटेक नर्सरी (वेजीटेबिल सीडलिंग ईकाई) में पौध उत्पादन का कार्य उद्यान विभाग के सहयोग से माँ भवानी स्वयं सहायता समूह, मुरलीपुर वि०ख० मलासा द्वारा गर्मी में बोई जाने वाली टमाटर, पातगोगी, संकर लौकी, तरोई, करेला, खीरा, खरबूज व तरबूज की पौध बोई जा रही है। किसान भाई गरमी की सब्जियों से अच्छा लाभ कमाने हेतु अगेती पौध तैयार कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। जो किसान भाई अपनी पसन्द का बीज विभाग या हाईटेक नर्सरी में उपलब्ध करायेगें उनको 1 रू० प्रति पौध की लागत पर बीज बुआई के 01 माह के अन्दर पौध तैयार कर उपलब्ध करा दी जायेगी। बीज न उपलब्ध कराने वाले कृषकों एवं जन-सामान्य के लोगों को हाईटेक नर्सरी में उत्पादित पौध 02 रू० प्रति पौध की दर से नगद मूल्य पर उपलब्ध करायी जायेगी। जनपद में संचालित कृषि उत्पादन संगठन, स्वयं सहायता समूह, सरकारी संगठन तथा किसानों से अपील है कि जल्द से जल्द अपनी बुकिंग करा लें, ताकि ससमय पौध तैयार कर उपलब्ध करायी जा सके। पपीता, सहजन तथा फूलों की खेती करने वाले कृषक भी पौध तैयार कराकर हाईटेक नर्सरी का लाभ ले सकते हैं। इच्छुक कृषक जिला उद्यान अधिकारी के कार्यालय विकास भवन कमरा न0-315 में तथा हाईटेक नर्सरी के प्रभारी श्री रमेश चन्द्र कटियार (6392626116) से सम्पर्क करें।