कानपुर देहात 18 जून 2025*जिलाधिकारी के निर्देशन में बड़ी कार्यवाही, अवैध नकली डामर निर्माण प्लान्ट को किया गया सीज।*
*प्लान्ट से प्राप्त निर्माण सामाग्री व मशीन को किया गया सीज।*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में एक बड़ी कार्यवाही तहसील सिकन्दरा अन्तर्गत ग्राम खोजाफूल में की गई। प्राप्त सूचना के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम द्वारा सम्बन्धित स्थल पर छापेमारी कर नकली डामर तैयार करने से संबंधित प्लान्ट को पकड़ा गया। यह कार्यवाही जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम (उपायुक्त उद्योग मो0 सउद, इंजीनियर सहिब आलम, एई आरईडी योगेन्द्र शर्मा, नायब तहसीलदार अकबरपुर रवीन्द्र मिश्र) द्वारा की गयी। मौके से भारी मात्रा में नकली डामर सामग्री, कच्चा तेल, केमिकल, मिश्रण उपकरण, मिक्सिंग मशीन तथा अन्य निर्माण उपकरण बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच में यह भी पाया गया कि यह गतिविधि बिना किसी वैध लाइसेंस, पर्यावरणीय स्वीकृति एवं सुरक्षा मानकों के पूरी तरह विरुद्ध चल रही थी। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए समस्त सामग्री एवं मशीनों को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया। इसके अतिरिक्त संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनपद में किसी भी प्रकार की अवैध, मानकविहीन और जनहित के विरुद्ध गतिविधियों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अवैध धंधों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और यदि कोई भी व्यक्ति या संस्था कानून एवं गुणवत्ता मानकों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही जिले में सुशासन, पारदर्शिता एवं विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में प्रयास है। उन्होंने आमजन से भी अपील की, कि यदि उन्हें इस प्रकार की किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो तो तत्काल प्रशासन को अवगत कराएं, जिससे समय रहते कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
More Stories
बटाला पंजाब8अगस्त25*इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना*
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*