January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 13 जनवरी 2026*आपदा मित्र का प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे आपदा मित्र।*

कानपुर देहात 13 जनवरी 2026*आपदा मित्र का प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे आपदा मित्र।*

कानपुर देहात 13 जनवरी 2026*आपदा मित्र का प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे आपदा मित्र।*

कानपुर देहात*आपदा विशेषज्ञ अश्वनी वर्मा ने बताया कि दिनांक.01.01.2026 को कानपुर देहात से 33 स्वयं सेवक आपदा मित्र का प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु लखनऊ गए थे। ये प्रशिक्षण राज्य आपदा मोचक बल के द्वारा दिया गया जो 12 दिन का था। सभी आपदा मित्र को अग्निकांड, बाढ़, सर्पदंश,भूकंप, अकाशीय विद्युत, प्राथमिक उपचार आदि पर प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले आपदा मित्रो को बहुपयोगी आपदा राहत किट एवं एसडीआरएफ से प्रमाण पत्र दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वालो में आशीष सिंह चौहान, हमजा सिद्दीकी, कादिर खान, विकास, राकेश आदि रहे।