December 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 1 अक्टूबर 2024 *नोडल अधिकारी ने विकास व निर्माण कार्यो की समीक्षा, दिये निर्देश*

कानपुर देहात 1 अक्टूबर 2024 *नोडल अधिकारी ने विकास व निर्माण कार्यो की समीक्षा, दिये निर्देश*

कानपुर देहात 1 अक्टूबर 2024 *नोडल अधिकारी ने विकास व निर्माण कार्यो की समीक्षा, दिये निर्देश*

*नोडल अधिकारी ने निर्माणाधीन परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने के दिये निर्देश*

*विद्युत विभाग प्राप्त होने वाली शिकायतों पर करें त्वरित कार्यवाहीः नोडल अधिकारी*

आयुक्त, ग्राम्य विकास विभाग/नोडल अधिकारी श्री जी.एस. प्रियदर्शी की अध्यक्षता व जिलाधिकारी आलोक सिंह की उपस्थिति में मा0 मंत्री जी के जनपद भ्रमण की अनुपालन आख्या व सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विकास व निर्माण कार्यो की समीक्षा मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में की गयी। समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी ने निर्माणाधीन परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था निर्धारित समयावधि में कार्यो को पूर्ण करायें, जो कार्यदायी संस्थाऐं मानक व गुणवत्ता के अनुरूप समयान्तर्गत कार्य नही कर रहीं है, उन पर कार्यवाही की जाये। नोडल अधिकारी ने ड्रग वेयर हाउस, भोगनीपुर तालाब, मिनी स्टेडियम, आश्रम पद्वति स्कूल आदि के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिये। नोडल अधिकारी ने विद्युत विभाग को कन्ट्रोल रूम पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को समय से बिल उपलब्ध कराया जाये, यदि बिल के सम्बन्ध में कोई शिकायत उपभोक्ता द्वारा की जाती है तो संवेदनशील होकर उस पर कार्यवाही की जाये। नोडल अधिकारी ने विद्युत सखी के माध्यम से बिल कलेक्शन को बढ़ावा देने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना के सम्बन्ध में नोडल अधिकारी ने बचे हुए आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि नये आवास महिलाओं के नाम पर दिये जाये। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर एक लाख से ऊपर के विकास कार्यो को टेण्डर प्रक्रिया के माध्यम से कराया जाये, करायें जा रहे कार्यो की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच भी की जाये। आरआरसी से प्राप्त प्लास्टिक का उपयोग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना बनाने में करने का सुझाव दिया। जल जीवन मिशन के तहत कराये जा रहे कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के साथ रोड रीस्टोरेशन का काम गुणवत्तापूर्ण रूप में करने के निर्देश दिये। नोडल अधिकारी ने निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत जनपद को मिले लक्ष्य के सापेक्ष रजिस्ट्रेशन आदि की भी जानकारी ली गयी, जिसके तहत नोडल अधिकारी को अवगत कराया गया कि बीस हजार का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष लगभग इक्कीस हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में मालखानों की स्थिति, थानों में खडे वाहनों व अन्य बिन्दुओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। अन्त में नोडल अधिकारी द्वारा सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा की गयी। उन्होंने सभी विभागों को सीएम डैशबोर्ड पर अद्यतन आकड़ों को फीड करने तथा विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, डीएफओ एके द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशवनाथ गुप्ता, परियोजना निदेशक वीरेन्द्र सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.