कानपुर देहात 07 मार्च 2025*पढेगी बेटी बढ़ेगी बेटी‘‘-शिक्षा जागरूकता रैली का आयोजन।*
*बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर‘‘पढेगी बेटी बढ़ेगी बेटी‘‘-शिक्षा जागरूकता रैली का आयोजन।*
शासन के निर्देशों एवं जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज दिनांक-07.03.2025 को मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार माती में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 300 बालिकाओं एवं बालकों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत ‘‘पढेगी बेटी बढ़ेगी बेटी‘‘-शिक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। मा0 सासंद देवेन्द सिंह भोले जी, मा0 राज्यमंत्री अजीत पाल जी,मा0 विधायिका पूनम संखवार जी, जिलाधिकारी आलोक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार से ईको पार्क माती तक रैली को रवाना किया गया। मा0 सासंद देवेन्द सिंह भोले जी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना का उद्देश्य बेटियों को बेटों के समकक्ष समझा जाये, बेटा-बेटी में किसी प्रकार का भेद-भाव न किया जाये और बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया जाये। बच्चों द्वारा रैली में बेटी नहीं है कर्ज यह तो है खुशहाली का फर्ज, सुखी परिवार वही, जहां हो बेटी को जीने का अधिकार, जो बेटियों को करेगा प्यार, वही होगा असली मान और सम्मान का हकदार, प्रत्येक गांव में मुहिम चलाओ, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि नारों के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जोर दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में मा0 सासंद देवेन्द सिंह भोले जी, मा0 राज्यमंत्री अजीत पाल, मा0 विधायक रसूलाबाद पूनम संखवार, जिलाधिकारी आलोक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव, विद्यालयों के अध्यापक, अध्यापिकायें, जिला प्रोबेशन कार्यालय के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
कानपुर नगर14मार्च25*कानपुर नगर का प्रसिद्ध कानपुर होली गंगा मेला।
प्रयागराज14मार्च25*होली त्योहार व रमजान माह के दौरान पुलिस उपायुक्त ने किया विभिन्न क्षेत्रों का दौरा।
प्रयागराज14मार्च25*होली त्योहार व जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत आज पुलिस प्रशासन ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया