कानपुर देहात 01 सितम्बर 2025**मा0 सभापति ने मत्स्य जीवी सहकारी समितियों के अध्यक्ष/सचिवों, मत्स्य पालकों के साथ की बैठक।*
*जो समितियां सही ढंग से नहीं कर रहीं कार्य, उन समितियों की, की जाए जांच*
मा0 सभापति, मत्स्य जीवी सहकारी संघ लिमिटेड, लखनऊ, उत्तर प्रदेश वीरु साहनी द्वारा सर्किट हाउस, कानपुर देहात के सभाकक्ष में जिला मत्स्य अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, कानपुर देहात एवं मत्स्य जीवी सहकारी समितियों के अध्यक्ष / सचिवों, मत्स्य पालकों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। मा0 सभापति द्वारा जिला मत्स्य अधिकारी को निर्देश दिये गये कि जो समितियां सही ढंग से कार्य नहीं कर रही हैं उन मत्स्य जीवी सहकारी समितियों की जांच की जाये तथा एक कार्यक्षेत्र में एक ही समिति का गठन हो। उनके द्वारा जिला मत्स्य अधिकारी, कानपुर देहात को निर्देश दिये गये कि समितियों के कार्यक्षेत्र में कैम्पों का आयोजन कर अधिक से अधिक मत्स्य पालन हेतु के०सी०सी० एवं मछुआ दुर्घटना बीमा के आवेदन लिये जायें। जनपद-कानपुर देहात में यमुना नदी में मत्स्य आखेट ठेके / पट्टे हेतु जिन खण्डों का न्यूनतम् मूल्य निर्धारण अधिक है उसे कम कराया जाये। जनपद-कानपुर देहात में 06 तहसीलें हैं परन्तु मात्र 02 मैदानी कर्मचारी ही पदस्थ है, जिसमें कर्मचारियों की संख्या बढाने हेतु शासन स्तर से कार्यवाही करायी जायेगी। इसके पश्चात मा0 सभापति द्वारा प्रेसवार्ता की गयी, जिसमें उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

More Stories
मथुरा17नवंबर25*आरसीए गर्ल्स कॉलेज में विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया
अयोध्या 17/11/25*तहसीलदार ने किया मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कैंप का निरीक्षण
अयोध्या 17/11/25*अवधेश प्रसाद सांसद ने नगर पालिका परिषद रुदौली की बैठकों के लिए शुएब शेख को नामित किया प्रतिनिधि