कानपुर, दिनांक-23.सितम्बर.2025राष्ट्रीय शर्करा संस्थानउ पभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय से प्राप्त दिशा-निर्देश
कानपुर, दिनांक-23.09.2025
प्रेस विज्ञप्ति
उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय से प्राप्त दिशा-निर्देश के अनुपालनार्थ राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में दि. 08.09.2025 से 02.10.2025 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जायेगा।
कार्यक्रम के अंतर्गत पखवाड़े में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता संबंधी मूलमंत्र “स्वच्छता ही सेवा” सूत्रवाक्य के तहत राष्ट्रीय शर्करा संस्थान में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की कड़ी में जनजागरण के तहत “प्लास्टिक मुक्त भारत” के संकल्प के साथ संस्थान के विद्यार्थियों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा एक विशाल रैली निकाली गई। रैली में विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियों को प्रदर्शित करते हुये सभी ने स्वच्छ वातावरण एवं पर्यावरण की सुरक्षा को दोहराते हुये प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने का संकल्प लिया।
इसके तहत संस्थान परिसर और आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई में सभी के द्वारा सक्रिय भागीदारी भी की गई।
निदेशक, प्रो.सीमा परोहा ने कहा कि केवल संकल्प या रैली से ही कुछ नहीं होगा, इसके लिये हमें धरातल स्तर पर प्रयास अपने घर से ही शुरू करना होगा। इस क़ड़ी में हम सर्वप्रथम बाजार जाते समय घर से जूट या कपड़े से बने थैले का प्रयोग आरंभ करें। धीरे-धीरे यह हमारी आदत में आ जायेगा और हम विशाल लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकेंगें।
स्वच्छता अभियान में प्रमुख रूप से डॉ. अशोक कुमार, बृजेश कुमार साहू, अशोक कुमार, अनूप कुमार कन्नौजिया, वीरेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार पाण्डेय, लोकेश बाबर एवं सुभाष चंद्रा आदि शामिल हुए।
सभी ने यह संकल्प पुनः दोहराया कि स्वच्छता को जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाकर बापू के “स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत” के सपने को साकार करेंगे।
अखिलेश कुमार पाण्डेय
मुख्य अभिकल्पक, राष्ट्रीय शर्करा संस्थान
9984364957
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा