January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर 4अगस्त*महिला नेता के हमलावरों को हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

कानपुर 4अगस्त*महिला नेता के हमलावरों को हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

कानपुर 4अगस्त*महिला नेता के हमलावरों को हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

थाना बाबू पुरवा अंतर्गत मकान नंबर 130/6 बगाही भट्टा निवासिनी जनता दल सेक्युलर की नगर अध्यक्ष बबीता वर्मा के साथ बिगत 21/10/21 को शाम 7:30 बजे बगाही कर्बला धार्मिक कार्य के लिए गई थी उसी समय क्षेत्र का रहने वाला नाजिम अली वारिस अली दानिश अली मोहम्मद जाहिद ने रंजिशन गाली गलौज कर तमंचे से फायर कर जानलेवा हमला किया था पुलिस ने घटना की रिपोर्ट नहीं लिखी जिस पर पीड़िता ने न्यायालय विशेष न्यायाधीश के यहां 156 3 के अंतर्गत प्रार्थना पत्र दिया जिस पर न्यायालय ने परिवाद के रूप में दर्ज हुआ उपरोक्त परिवाद परिपेक्ष में पीड़ित महिला ने अपना एवं स्वतंत्र दो गवाहों की गवाही भी कराई थी परंतु न्यायालय विशेष न्यायाधीश ने परिवाद को बिना विधिक सुनवाई के निरस्त कर दिया
तत्पश्चात महिला नेता बबीता वर्मा ने निरस्ती आदेश दिनांक 20/05/22 को उच्च न्यायालय मैं क्रिमिनल रिट एप्लीकेशन 482 सीआरपीसी 16 911/22 चुनौती दी जिस पर उच्च न्यायालय ने उपरोक्त चारों अभियुक्तों गणों को 1 अगस्त 22 को नोटिस जारी किया अग्रिम सुनवाई की तिथि 26/09/22 की नियत की है

Taza Khabar