कानपुर 29जनवरी*अपराधी की रोकथाम एवं धरपकड़ अभियान के क्रम चौकी प्रभारी रतनपुर उप निरीक्षक ने धरपकड़ चलाय
थाना पनकी के कुशल पर्यवेक्षण में अपराधी की रोकथाम एवं धरपकड़ अभियान के क्रम चौकी प्रभारी रतनपुर उप निरीक्षक ने धरपकड़ चलाया
थाना पनकी कानपुर नगर में आज पुलिस आयुक्त कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गठित स्वाट टीम व सर्विलांस टीम एवं सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर प्रभारी निरीक्षक अंजन कुमार सिंह थाना पनकी के कुशल पर्यवेक्षण में अपराधी की रोकथाम एवं धरपकड़ अभियान के क्रम चौकी प्रभारी रतनपुर उप निरीक्षक आदेश कुमार स्वाट टीम व सर्विलांस टीम के साथ मुकदमा अपराध संख्या 404 /2021 में नामित अभियुक्त गणों की तलाश में मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गण लाल गाड़ी से भौती बाईपास से गुजरने वाले हैं जिस पर पुलिस बल अपनी योजनाबद्ध तरीके से गाड़ी गाड़ी संख्या यूपी 32 एचएन 6918 फिगो कार लाल रंग की देखकर रोका गया जिसमें चार लोग मौजूद थे उनकी पूछताछ पर जान जानकारी प्राप्त हुई कि वह लोग मुकदमा अपराध संख्या 404 /2021 के नामित अभियुक्त हैं जो राहुल सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी a-39 रूकमणि विहार वृंदावन मथुरा यस सिंह उर्फ अमन पुत्र राहुल सिंह निवासी 19 रूकमणि विहार वृंदावन जिला मथुरा राहुल सिंह की पत्नी व पुत्री निवासी 39 रुक्मणि विहार वृंदावन जिला मथुरा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है चुनावी प्रक्रिया के दरमियान अपराधियों पर अंकुश लगाने का यह अभियान सफल रहा जिसमें उनके पास से मौके पर बरामदगी सामान के साथ ही स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम के अलावा पनकी पुलिस मौजूद रहे सामान में एक कैमरा एटीएम कार्ड पैन कार्ड आधार कार्ड हार्ड डिक्स चेक बुक एक टेबलेट घड़ी 10 मोबाइल एक वाकी टाकी सेटअप बॉक्स सोने चांदी के जेवरात के साथ कुल 23 सामान सहित पाया गया टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक अंजन कुमार सिंह थाना पनकी चौकी प्रभारी रतनपुर आदेश कुमार यादव कांस्टेबल रविंद्र सिंह महिला कांस्टेबल सोनी यादव महिला कांस्टेबल अनामिका राजपूत विक्रम सिंह प्रभारी स्वाट टीम डीसीपी वेस्ट हेड कांस्टेबल सैयद मोहम्मद इमरान कांस्टेबल हरिओम कांस्टेबल अवधेश कुमार कांस्टेबल संजय कुमार सर्विलांस टीम कांस्टेबल परशुराम कांस्टेबल मुन्ना सिंह साइबर सेल डीसीपी वेस्ट कमिश्नरेट कानपुर मौजूद रहे
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण