November 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर 25/11/2025*पनकी के दरोगा ने पोर्टल के जरिए मोबाइल बरामद कर सौंपा*

कानपुर 25/11/2025*पनकी के दरोगा ने पोर्टल के जरिए मोबाइल बरामद कर सौंपा*

कानपुर 25/11/2025*पनकी के दरोगा ने पोर्टल के जरिए मोबाइल बरामद कर सौंपा*

कानपुर कमिशनरेट पुलिस थाना पनकी में तैनात दरोगा संदीप लोधी ने पोर्टल (CEIR )के जरिए गुम हुऎ मोबाइलों को खोज निकाला
आम नगरीकों के मोबाइल राह चलते या बाजारों में खो जाते हैं जिनकी सूचना ऑनलाइन एफ. आई. आर दर्ज कराई जाती है सविलेंस सेल के जरिए उनकी बरामदगी कराई जाती है इसी के तहत थाना पनकी में तैनात दरोगा संदीप लोधी जिन्हें एक पोर्टल प्रदान किया गया है जिसके माध्यम से क्षेत्र में खोने वाले मोबाइलों की सूचना सर्विलांस सेल के द्वारा प्राप्त होती है उसी के तहत उस ट्रेक करके गुम हुऎ मोबाइलों की बारमदगी कराई जाति है पुलिस उप आयुक्त पश्चिम के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक पनकी मनोज सिंह भदौरिया के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक संदीप लोधी द्वारा अभी तक दर्जनों मोबाइल बरामद कर मोबाइल धारकों को थाने बुलाकर उन्हें सौंपा गया है इसी क्रम में फरवरी माह में सचित यादव का मोबाइल राह चलते गुम हो गया था जिसकी खोने की सूचना दर्ज कराई गई थाना पनकी में पुलिस टीम के द्वारा पोर्टल के जरिए ट्रेक करके मोबाइल खोज निकाला गया और मोबाइल धारक संचित यादव को सौंपा गया जिससे आम जनमानस में उनकी तकनीकी दक्षता एव लोकप्रियता, कर्तब्यता, तत्परता की प्रशन्सा की जा रही है मोबाइल बरामद की टीम में प्रमुख रूप से थाना प्रभारी पन की मनोज सिंह भदौरिया उपनिरीक्षक दुर्गेश शुक्ला सहायक उपनिरीक्षक संदीप लोधी द्वारा थाने में मोबाइल धारक को मोबाइल सौंपा गया तब उसने पनकी पुलिस की सराहना की

Taza Khabar