कानपुर 06सितम्बर*होनहार कमिश्नरेट पुलिस का एक और नया कारनामा सामने आया है
यह ऐसा कारनामा है कि जिसे सुनकर आप सभी के होश उड़ जाएंगे दरअसल सीसामऊ पुलिस किरायेदारों से मकान खाली करवाने गई ना कोर्ट और ना ही कचहरी फैसला ऑन द स्पॉट की नीति अपनाते हुए पुलिस ने किरायेदारों पर थर्ड डिग्री अपनाते हुए बच्चों महिलाओं और बड़ों के साथ दरिंदगी करते हुए सभी के साथ मारपीट की गुस्साई पुलिस ने यह भी नहीं देखा कि जिनके साथ वह मारपीट कर रही है उसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है और यह हम नहीं बल्कि एक 7 साल का मासूम पुलिस की इस दरिंदगी की आंखों देखी बयां कर रहा है यहां तक की उस बच्चे का यह भी कहना है कि पुलिस ने मारपीट करने के साथ-साथ घर के लोगों को पेशाब पिलाने की भी घिनौनी हरकत की बात कही है इससे कहीं ना कहीं मानवता भी शर्मसार है वही किरायेदारों का आरोप है कि मकान खाली करवाने को लेकर पहले से कोर्ट या पुलिस के द्वारा किसी भी तरह का कोई नोटिस नहीं दिया गया था बल्कि जब पुलिस खुद मकान खाली करवाने के लिए आई तो किराएदारो उनसे 2 दिन का समय मांगा लेकिन अब पुलिस है तो रौब तो होगा ही ऐसा लगता है कि पुलिस पहले से ही सोचकर आई थी कि जो भी रास्ते में आएगा पुलिस उसे नहीं छोड़ेगी वहीं जब इस घटना से गुस्साये भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव करते हुए करीब 4 घंटे तक पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश जाहिर किया तो हमेशा की तरह कुम्भकर्णी नींद में सोए हुए कानपुर कमिश्नर पुलिस के होनहार आला अधिकारी खानापूर्ति करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है ऐसा हो भी क्यो ना आखिरकार शहर में कमिशनरेट जो लागू है।
शायद इसीलिए पुलिस ताकतवर है। फिर चाहे जिसे भी मारो या पीटो क्योकि पुलिस की जांच भी करेगा कौन? लेकिन इस घटना के बाद एक बार फिर कानपुर की या यूं कहें योगी बाबा की होनार पुलिस सवालों के घेरे में है।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*